Page Loader
क्या जिम सरभ ने बिना नाम लिए साधा रणवीर सिंह की अभिनय कला पर निशाना?
क्या जिम सरभ ने साधा रणवीर सिंह पर निशाना?

क्या जिम सरभ ने बिना नाम लिए साधा रणवीर सिंह की अभिनय कला पर निशाना?

लेखन मेघा
Aug 19, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

जिम सरभ इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है। इस सबके बीच जिम का एक बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें वह उन अभिनेताओं पर कटाक्ष कर रहे हैं, जो किसी किरदार को निभाने के बाद डींगें मारते हैं। अभिनेता ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने रणवीर सिंह पर निशाना साधा है।

विस्तार

'पद्मावत' में साथ काम कर चुके हैं रणवीर और जिम

दरअसल, जिम 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर के साथ नजर आए थे। फिल्म में जिम मलिक काफूर और रणवीर अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखे थे। अब हाल ही में क्विंट से बातचीत के दौरान जिम ने अपनी सीरीज का प्रचार किया और साथ ही उन अभिनेताओं की आलोचना की, जो कहते हैं कि किसी किरदार में वह इतना ढल गए थे कि उन्हें मनोचिकित्सक का सहारा लेना पड़ा।

बयान

आखिर जिम ने क्या कहा?

जिम ने कहा, "ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो कहते हैं कि मैं अपने किरदार में इतना घूस गया था कि मुझे कई हफ्तों तक मनोचिकित्सक की मदद लेनी पड़ी थी। मुझे यह सुनकर ऐसा लगता था कि चुप रहो भाई। तुम्हें उस दिन अपनी लाइनें तक नहीं पता थीं, क्या बकवास है।" अब इस बयान पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'ये रणवीर की ही बात कर रहे हैं, भंसाली ने इसका जिक्र किया था।'

विस्तार

21 दिनों तक अपने कमरे में बंद हो गए थे रणवीर

'पद्मावत' के प्रमोशन के दौरान भंसाली और रणवीर ने बताया था कि अभिनेता ने खिलजी के किरदार के लिए 21 दिनों तक खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया था। यह भी कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद रणवीर को अपने किरदार से बाहर निकलने के लिए मनोचिकित्सक के पास जाना पड़ा था। जिम ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन हर किसी का मानना है कि उन्होंने रणवीर की ही बात की है।

जानकारी

रणवीर को मिला था सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

'पद्मावत' में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए कई रणवीर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था। यह फिल्म दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में सफल रही थी। इसमें दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी शामिल थे।

फिल्मी सफर

ऐसा रहा जिम का अब तक का सफर

जिम ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2014 में फिल्म 'शुरुआत का इंटरवल' से की थी, लेकिन पहचान उन्हें उसी साल सोनम कपूर के साथ आई 'नीरजा' से मिली। इसके बाद वह 'संजू', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आए, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसके अलावा जिम 'मेड इन हेवन', 'रॉकेट ब्वॉयज' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सहित कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं।