विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिश्ते पर गुलशन देवैया ने लगाई मुहर, कही ये बात
विजय वर्मा आजकल अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि विजय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। हालांकि, अभी तक डेटिंग अफवाहों पर न तो तमन्ना और न ही विजय ने चुप्पी तोड़ी है, लेकिन विजय के पोस्ट पर गुलशन देवैया की एक हालिया टिप्पणी ने विजय-तमन्ना की डेटिंग अफवाहों को और हवा दी है।
मेरी तमन्ना तो तू था- गुलशन देवैया
विजय ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर 'दहाड़' का टीजर साझा किया, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी हैं। इस पोस्ट पर गुलशन ने कमेंट करते हुए लिखा, "मेरी तमन्ना तो तू था ... अच्छा धोखा दिया है तूने मुझे। थैंक गॉड मेरी इज्जत नहीं लुटी... नहीं तो... हे राम।" अभिनेता ने अभी तक गुलशन की टिप्पणी का जवाब नहीं दिया है। हाल ही में तमन्ना और विजय को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया।