
सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' का टीजर जारी, विजय वर्मा की भी दिखी झलक
क्या है खबर?
साल 2010 में सलमान खान की 'दबंग' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा मौजूदा वक्त में अपनी पहली वेब सीरीज 'दहाड़' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इसमें वह अभिनेता विजय वर्मा का साथ नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने बुधवार (26 अप्रैल) को 'दहाड़' का टीजर जारी किया है, जिसमें सोनाक्षी पुलिस अफसर की भूमिका में बेहद शानदार लग रही हैं।
इसके साथ निर्माताओं ने 'दहाड़' के ट्रेलर रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।
ट्रेलर
3 मई को रिलीज होगा ट्रेलर
सोनाक्षी की 'दहाड़' का ट्रेलर 3 मई को रिलीज किया जाएगा।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वह जो सही है उसके लिए लड़ने के लिए तैयार है... क्या आप हैं? ट्रेलर 3 मई को जारी।'
'दहाड़' का प्रीमियर 12 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित वेब सीरीज में सोनाक्षी-विजय के अलावा गुलशन देवैया और सोहम शाह प्रमुख भी अहम भूमिकाओं में हैं।