LOADING...
रणवीर सिंह के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिलेगा बेहद खास तोहफा, फिल्म 'धुरंधर' से है संबंध
रणवीर सिंह के जन्मदिन पर मिलेगा बेहद खास तोहफा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranveersingh)

रणवीर सिंह के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिलेगा बेहद खास तोहफा, फिल्म 'धुरंधर' से है संबंध

Jun 18, 2025
06:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणवीर सिंह आगामी 6 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दरअसल, रणवीर के जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म 'धुरंधर' का टीजर रिलीज हो सकता है, जिसका दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान यामी गौतम के पति आदित्य धर को सौंपी गई है, जिन्हें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए जाना जाता है।

रिपोर्ट

फिल्म की 75% शूटिंग पूरी

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' का टीजर 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसी दिन रणवीर अपना जन्मदिन मनाएंगे। फिल्म की लगभग 75% शूटिंग हो चुकी है और सितंबर, 2025 में इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान किया जाएगा। बता दें, 'धुरंधर' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी पाकिस्तान में 1970 और 1980 के दशक के दौर पर आधारित है।

धुरंधर

बेहद अलग अवतार में दिखेंगे रणवीर

'धुरंधर' में रणवीर बेहद अलग अवतार में नजर आएंगे। हाल ही में सेट से उनका लुक लीक हुआ था। अभिनेता के लंबे बाल और दाढ़ी-मूंछ ने प्रशंसकों का ध्यान खींच लिया था। इस दौरान उन्होंने पगड़ी भी पहनी थी। रणवीर के अलावा इस फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'धुरंधर' को इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।