LOADING...
संदीप रेड्डी वांगा पर भी चढ़ा 'धुरंधर' का खुमार, इन 2 सितारों के हुए मुरीद
'धुरंधर' के दीवाने हुए संदीप रेड्डी वांगा

संदीप रेड्डी वांगा पर भी चढ़ा 'धुरंधर' का खुमार, इन 2 सितारों के हुए मुरीद

Dec 20, 2025
01:42 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। एक ओर जहां फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींच लिया है, वहीं बॉलीवुड और साउथ के सितारे फिल्म निर्माता-निर्देशक भी इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। अब एनिमल वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्हें खासतौर से अभिनेता रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अभिनय ने फिल्म में बेहद प्रभावित किया।

तारीफ

'धुरंधर' हर मोर्चे पर शानदार

संदीप रेड्डी वांगा ने एक्स पर लिखा कि 'धुरंधर' में दिखाया गया मुख्य किरदार ऐसा है, जो कम बोलता है लेकिन बहुत बहादुर और मजबूत है, इसलिए फिल्म का नाम 'धुरंधर' बिल्कुल सही रखा गया है। उनके मुताबिक, फिल्म का नाम और कहानी, किरदार की ताकत और बहादुरी को अच्छे से दर्शाती है। उन्होंने बताया कि फिल्म पूरी तरह प्रभावशाली और साफ-सुथरी है। कहीं कोई उलझन या भ्रम नहीं। ये संगीत, अभिनय, पटकथा और निर्देशन हर मोर्चे पर बेहतरीन हैं।

सराहना

अक्षय और रणवीर ने जीता वांगा का दिल

संदीप ने लिखा, 'अक्षय और रणवीर अपने किरदारों में इतनी सहजता से घुल-मिल गए कि मानो हवा में घुल गए हों। लगता ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हों।' उन्होंने आदित्य धर फिल्म्स का धन्यवाद कर कहा कि फिल्म ने दर्शकों को ये समझाया कि कुछ लोग चुपचाप देश और समाज के लिए बहुत बड़ा त्याग करते हैं। फिल्म ने उन छुपी कुर्बानियों को दिखाया, जिन पर आमतौर पर लोग बात नहीं करते, लेकिन जो बहुत अहम होते हैं।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए संदीप रेड्डी वांगा का पोस्ट

Advertisement

रिव्यू

राम गोपाल वर्मा ने भी किया था 'धुरंधर' का रिव्यू

निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की तारीफ में एक्स पर लिखा था कि 'धुरंधर' सिर्फ भव्य फिल्म नहीं है, बल्कि ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों के दिमाग और सोच पर असर डालती है। उन्होंने बताया कि आदित्य धर ने फिल्म को इस तरह बनाया है कि वो सिर्फ कहानी नहीं दिखाते, बल्कि दर्शकों को भी उसी माहौल और मानसिक स्थिति में ले जाते हैं, जिसमें किरदार होते हैं। फिल्म देखने वाला इसकी कहानी का हिस्सा बन जाता है।

कमाई

दुनियाभर में बज रहा 'धुरंधर' का डंका

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। इस वीकेंड पर ये देशभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'धुरंधर' ने 15वें दिन 22.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने 14वें दिन 23.25 करोड़ कमाए थे। दुनियाभर में 'धुरंधर' ने सिर्फ 15 दिनों में 737.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब फिल्म की नजरें 1,000 करोड़ की कमाई पर टिकी हैं।

Advertisement