'रॉकी और रानी...': करण के परिवार के एक सदस्य से प्रेरित थी धर्मेंद्र-शबाना की प्रेम कहानी
क्या है खबर?
करण जौहर ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ 7 साल बाद निर्देशन में वापसी की है।
इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही।
फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से ज्यादा धर्मेंद्र और शबाना आजमी के रोमांस ने सुर्खियां बटोरी थीं।
अब करण ने बताया है कि धर्मेंद्र और शबाना की प्रेम कहानी उनके परिवार के एक सदस्य से प्रेरित थी।
बयान
क्या कहना है करण का?
प्रबल गुरुंग के साथ बातचीत के दौरान करण ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक व्यक्ति थे, जिन्हें डिमेंशिया हो गया था और वह अपने पहले प्यार के बारे में सोचने लगे थे।
करण ने कहा, "वह शादीशुदा थे और एक महिला का नाम लेने लगे थे, जिसको लेकर घर में बवाल होने लगा था। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि उनका अफेयर चल रहा था।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
डिमेंशिया एक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति को रोजमर्रा के कामों में के साथ ही बातचीत में परेशानी होने लगती है। व्यक्ति की याददाश्त भी कम होने लगती है और कभी-कभी उसे पुरानी बातें ही याद आती हैं। धर्मेंद्र का किरदार इसी बीमारी से पीड़ित था।
बयान
करण को नहीं लग रहा था बुरा
करण बताते है कि उन्हें 82 साल के आसपास की उम्र वाले इन लोगों के बीच जो चल रहा था, उसके बारे में बुरा लगने की बजाय अच्छा लगा रहा था।
उन्होंने कहा, "मैं बेवफाई से ऑब्सेस्ड हूं। मैंने इस पर फिल्म बनाई है। मुझे याद है कि किसी ने मुझसे कहा था कि तुम बेवफाई का समर्थन क्यों कर रहे हो? मैंने कहा कि आप किसी ऐसी चीज का समर्थन नहीं कर सकते जो पहले ही बिक चुकी हो।"
विचार
मां से बात करते हुए आया फिल्म बनाने का विचार
करण एक दिन अपनी मां से बात कर रहे थे तो यह विचार उनके दिमाग में आया और इस तरह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुरू हुई।
उन्होंने कहा, "मैंने रणवीर और आलिया को फोन किया। हम कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल हुए। मैंने उन्हें बताया कि मैं एक प्रेम कहानी लिख रहा हूं।"
करण ने दोनों से फिल्म करने के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि वह उन्हें बस फिल्म शुरू करने के बारे में बताए।
कहानी
ऐसी थी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी रॉकी और रानी की है, जो एक-दूसरे से एकदम अलग हैं। दोनों अपने दादा और दादी को मिलाने के लिए साथ आते हैं, लेकिन प्यार करने लग जाते हैं।
इसके बाद दोनों अपने परिवारों को मनाने के लिए एक-दूसरे के घर जाकर रहते हैं और काफी ड्रामा देखने को मिलता है। आखिर में दोनों परिवारों का दिल जीत लेते हैं।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करण
करण सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जल्द फिल्म 'योद्धा' लेकर आएंगे। यह फिल्म 15 दिसंबर को श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के साथ रिलीज होगी। ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
करण की फिल्म 'किल' हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई थी, जिसमें लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला शामिल हैं। यह फिल्म भी जल्द रिलीज होगी।
इसके अलावा करण की सलमान खान के साथ भी फिल्म को लेकर बात चल रही है।
पोल