
श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा 'इक्कीस' में हुई धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की एंट्री
क्या है खबर?
फिल्ममेकर श्रीराम राघवन काफी समय से युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल की बायोपिक फिल्म 'इक्कीस' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं, जबकि इसे दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे।
अब फिल्म में अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की एंट्री हो गई है।
आज धर्मेंद्र के 87वें जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने प्रशंसकों के साथ यह खुशी बांटी है।
किरदार
लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा सकते हैं अगस्त्य
तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की घोषणा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें धर्मेंद्र, अगस्त्य, श्रीराम और दिनेश दिखे हैं।
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। इसमें अगस्त्य लेफ्टिनेंट अरुण का किरदार निभा सकते हैं।
बता दें कि अरुण ने महज 21 साल की उम्र में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपनी शहादत दी थी। उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने ट्विटर पर की घोषणा
DHARMENDRA - AGASTYA NANDA TO STAR IN SRIRAM RAGHAVAN - DINESH VIJAN’S ‘IKKIS’… Post #Badlapur, #NationalAward winning director #SriramRaghavan teams up with #DineshVijan for #Ikkis… Stars #Dharmendra and #AgastyaNanda [grandson of #AmitabhBachchan]. pic.twitter.com/XBRHHTeJDx
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2022
पोल