
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे पंकज त्रिपाठी
क्या है खबर?
जून में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का ऐलान किया गया था।
फिल्म की घोषणा के साथ ही दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित थे कि अटल की भूमिका कौन अदा करेगा।
अब इस फिल्म के लिए जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को चुन लिया गया है। वह फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इसका शीर्षक 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए अटल' रखा गया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पंकज ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को दी खुशखबरी
पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को फिल्म से जुड़ने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। ये पंक्तियां लिखने वाले महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमिका मुझे बड़े पर्दे पर साकार करने का अवसर मिल रहा है। इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं।'
इस फिल्म के लिए पंकज को सोशल मीडिया पर फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बयान
फिल्म को लेकर क्या बोले पंकज?
पंकज ने अपने बयान में कहा, "एक मानवीय राजनेता को पर्दे पर निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि बहुत कुछ थे। वह एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि थे। उनके किरदार को निभाना मेरे जैसे अभिनेता के लिए सौभाग्य की बात है।"
फिल्म के निर्माण में विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान, विशाल गुरनानी और कमलेश भानुशाली अपना सहयोग दे रहे हैं।
इसका निर्देशन रवि जाधव करेंगे।
रिलीज डेट
अगले साल क्रिसमस पर आएगी फिल्म
यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी।
इसमें अटल के बचपन से लेकर उनके राजनेता बनने तक के सफर को फिल्माया जाएगा। मेकर्स उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही कहानियों को फिल्म में शामिल करेंगे।
राजनीति के साथ-साथ मनोरंजन जगत के दर्शकों को इस बायोपिक का जरूर इंतजार रहेगा।
अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसे अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
करियर
तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने थे अटल
अटल 1996 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, अन्य दलों ने जब भाजपा से अपना समर्थन वापस ले लिया, तो 13 दिनों के भीतर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
फिर वह 1998 और 1999 में भी दूसरे और तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हुए।
वह भारतीय जनसंघ (BJS) के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ उनका जुड़ाव रहा।
2018 को 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म भी दर्शकों के बीच आ चुकी है। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।