Page Loader
धनुष की 'इडली कढ़ाई' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने 
'इडली कढ़ाई' से धनुष की नई झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dhanushkraja)

धनुष की 'इडली कढ़ाई' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने 

Apr 04, 2025
03:37 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'इडली कढ़ाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खास बात यह है कि 'पा पांडी' (2017) और 'रायन' (2024) के बाद यह धनुष की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में वह अभिनय करते भी नजर आएंगे। धनुष की यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।

तारीख

करना होगा लंबा इंतजार 

'इडली कढ़ाई' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अब यह फिल्म 1 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें धनुष डांस करते दिख रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी धनुष ने ही लिखी है। उन्होंने फिल्म का निर्माण आकाश भास्करन के साथ मिलकर किया है। 'इडली कढ़ाई' में धनुष की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ बनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर