LOADING...
धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर फिर दिखीं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें, प्रशंसक हुए खुश
धनश्री के इंस्टाग्राम पर फिर दिखीं युजवेंद्र चहल संग तस्वीरें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर फिर दिखीं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें, प्रशंसक हुए खुश

Mar 11, 2025
10:14 am

क्या है खबर?

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से दोनों के अलग होने की अटकलें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र और धनश्री का तलाक हो चुका है। दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। धनश्री ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम से युजवेंद्र के साथ अपनी सारी तस्वीरों को हटा दिया था। हालांकि, अब उनके अकाउंट पर तस्वीरें फिर दिखाई दे रही हैं।

तस्वीरें

महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है- धनश्री

युजवेंद्र से अलग होने के बाद धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर के साथ अपनी सारी तस्वीरों को रि-स्टोर कर लिया है। बीती रात धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है।' कहा जा रहा है कि धनश्री से अलगाव के बाद युजवेंद्र RJ महवश को डेट कर रहे हैं। 9 मार्च को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड) मैच के दौरान भी दोनों साथ में दिखे।

शादी

धनश्री और चहल ने 2020 में की थी शादी

युजवेंद्र और धनश्री की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल, क्रिकेटर ने धनश्री का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए सपंर्क किया था। फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई। दिसंबर 2020 में धनश्री और चहल शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, अब 4 साल की शादी के बाद ये जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई है।