
'बी हैप्पी' की स्क्रीनिंग पर अकेली पहुंचीं धनश्री वर्मा, बोलीं- बहुत भावुक हो रही हूं
क्या है खबर?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं।
उनके बीच अलगाव की खबरें तो काफी समय से आ रही थीं, लेकिन कुछ दिन पहले ही कानूनी रूप से युजवेंद्र और धनश्री एक-दूसरे से अलग हुए हैं।
बीती रात धनश्री को अकेले अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' की खास स्क्रीनिंग में देखा गया।
जब फिल्म देखने के बाद वह बाहर निकली तो काफी भावुक दिखीं।
बयान
धनश्री ने नहीं की बात
सोशल मीडिया पर धनश्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पैपराजी को पोज देते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से कोई बात नहीं की।
जब फिल्म देखने के बाद धनश्री बाहर निकलीं तो उन्होंने कहा, "मैं बहुत इमोशनल महसूस कर रही हूं। धन्यवाद।"
दिसंबर 2020 में धनश्री और चहल शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, 4 साल की शादी के बाद ये जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#dhanshreeverma #yuzvendrachahal pic.twitter.com/dia7kJuBAN
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 13, 2025