जाह्नवी कपूर ने 7 साल में कितनी हिट फिल्में दीं? ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बाेनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, पहली फिल्म में अपने अभिनय के लिए जाह्नवी को लोगों से खूब खरी-खोटी सुनने को मिली।
उनका तब से लेकर अभी तक का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा।
6 मार्च को जाह्नवी को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए जानें पहली फिल्म से लेकर अब तक कैसा रहा जाह्नवी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल।
#1
'धड़क'
जाह्नवी ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया था। फिल्म में जाह्नवी की जोड़ी ईशान खट्टर के साथ बनी थी।
41 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 110 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म बॉक्स आफिस पर सफल रही थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
#2
'रूही'
साल 2021 में जाह्नवी फिल्म 'रूही' लेकर आईं। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
35 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में महज 30 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
एक ओर जहां फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था, वहीं समीक्षकों से भी इसे खराब प्रतिक्रिया मिली थी।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#3
'मिली'
साल 2022 में जाह्नवी को फिल्म 'मिली' में देखा गया था। फिल्म में बेशक उनकी अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बहुत हश्र हुआ।
सनी कौशल और मनोज पहवा ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई थी।
4.75 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ 3.49 करोड़ रुपये कमाए थे।
अगर आपने जाह्नवी की यह फिल्म नहीं देखी है तो आपका नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
#4 और #5
'मिस्टर और मिसेज माही' और 'उलझ'
'मिस्टर और मिसेज माही' साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसमें जाह्नवी के साथ राजकुमार राव नजर आए थे।
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 51 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर 2024 में ही आई जाह्नवी की फिल्म 'उलझ' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस यह फिल्म महज 11 करोड़ रुपये कमा पाई थी।
ये दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर हैं।
जानकारी
'देवरा: पार्ट 1'
जाह्नवी की पिछली फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' थी, जिसमें उनके साथ साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर नजर आए थे। इस फिल्म से जाह्नवी ने साउथ में कदम रखा था। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भारत में सिर्फ 292.03 करोड़ रुपये कमा पाई थी।