
देव आनंद: अभिनेता का 73 साल पुराना बंगला बिका, 400 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
क्या है खबर?
बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता देव आनंद भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन प्रशंसक उन्हें आज भी याद करते हैं और उनकी उम्दा अदाकारी की जमकर तारीफ करते हैं।
अब अभिनेता अपने आलीशान बंगले को लेकर चर्चा में आए हैं।
दरअसल, अभिनेता ने जिस बंगले में अपनी जिंदगी के कई साल बिताए थे, उसे अब बेच दिया गया है। यहां अब 22 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा।
आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आनंद ने यह बंगला 1950 में बनाया था। तब जुहू एक छोटे गांव की तरह हुआ करता था। बिल्कुल जंगल की तरह दिखता था। कहते हैं कि जब अभिनेता ने बंगला बनाया था, तब ये जगह इतनी लोकप्रिय नहीं थी, जितनी अब हो गई है।
विस्तार
जुहू में स्थित है अभिनेता का बंगला
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, आनंद के जुहू में स्थित इस बंगले को एक रियल एस्टेट कंपनी को बेच दिया गया है।
कंपनी के साथ सौदा पक्का हो चुका है और अब कागजी काम पूरे किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस बंगले को 350-400 करोड़ रुपये में बेचा गया है, क्योंकि जहां यह बंगला स्थिते है, वो जुहू के सबसे रिहायशी और महंगे इलाकों में से एक है। इसके आसपास कई उद्योगपतियों के बंगले भी मौजूद हैं।
विस्तार
रहेजा कॉर्प ने खरीदा अभिनेता का बंगला
दिग्गज अभिनेता के बंगले के पास रहने वाले एक सूत्र के मुताबिक, कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इस बंगले को 22 मंजिला इमारत में तब्दील कर दिया जाएगा।
एक समय पर माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया जैसे बॉलीवुड सितारे इसी बंगले के आसपास रहा करते थे।
कहा जा रहा है कि इस बंगले को रहेजा कॉर्प को बेचा गया है, जिसने इससे पहले इसी क्षेत्र में मौजूद निर्देशक-निर्माता बीआर चोपड़ा के घर को खरीदा था।
वजह
इस वजह से अभिनेता के परिवार ने लिया फैसला
सूत्र के मुताबिक, 40 साल तक जिस बंगले में दिग्गज अभिनेता रहे, उसे इसलिए बेचा गया है क्योंकि इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।
अभिनेता के बेटे सुनील अमेरिका में रहते हैं, जबकि बेटी देविना अपनी मां के साथ ऊटी में रहती हैं। ऐसे में मुंबई में इसकी देखभाल करने के लिए कोई नहीं है।
इसी वजह से अभिनेता की महाराष्ट्र के पनवेल में मौजूद संपत्ति को भी कुछ समय पहले बेच दिया गया था।
विस्तार
बच्चों और पत्नी को मिलेगा बराबर हिस्सा
बताया जा रहा है कि 10 साल पहले अभिनेता के स्टूडियो को भी बेच दिया गया था। इस स्टूडियो को बेचकर जो पैसा मिला था, उसका इस्तेमाल 3 अपार्टमेंट खरीदने में हुआ था।
इनमें से एक अपार्टमेंट अभिनेता के बेटे सुनील, एक बेटी देविना और एक पत्नी कल्पना के नाम किया गया था।
अब जुहू में स्थित इस बंगले को बेचकर जो पैसा मिला है, उन्हें तीन हिस्सों में बांटा जाएगा और सभी को बराबर दिया जाएगा।