देव आनंद की 100वीं जयंती पर आयोजित होगा फिल्म महोत्सव, अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की 26 सितंबर को 100वीं जयंती के मौके पर एक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 'देव आनंद@100 - फॉरएवर यंग' नामक एक अनोखे उत्सव की घोषणा की है, जिसमें अभिनेता की 4 नायाब फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से दिखाया जाएगा। 23 और 24 सितंबर को आयोजित होने वाले इस जश्न की तैयारियां चल रही हैं, जिस पर अब अमिताभ बच्चन ने खुशी जाहिर की है।
30 शहरों के 55 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी फिल्में
देव आनंद के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NFDC), नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI)और PVR आईनॉक्स के सहयोग से किया जा रहा है। यह 23 और 24 सितंबर को 30 शहरों में आयोजित होगा। इसमें मुंबई, पुणे, गोवा, अहमदाबाद, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, चंडीगढ़, नई दिल्ली आदि शहरों के 55 सिनेमाघरों को शामिल किया गया है।
क्या कहना है अमिताभ बच्चन का?
पिंकविला से बातचीत के दौरान बच्चन ने कहा, "पिछले साल दिलीप कुमार की जयंती पर 'दिलीप कुमार: हीरो ऑफ हीरो' की सफलता देखने के बाद मुझे खुशी है कि अब आनंद की चार फिल्मों को इस तरह से रिलीज करने की योजना बनाई गई है।" बच्चन ने बताया कि पहली फिल्म की रिलीज के 70 साल बाद भी इन फिल्मों को देखा जा सकता है क्योंकि उन्हें संरक्षित करके रखा गया है। ऐसा करने से भावी पीढ़ियां इन्हें देख पाएंगी।
कॉलेज की दीवार कूदकर फिल्म देखने जाते थे बच्चन
बच्चन ने बताया कि वह अपने कॉलेज के दिनों में देव की फिल्में देखने जाया करते थे। उन्होंने कहा, "इस साल देव साहब 100 साल के हो जाएंगे। मुझे याद है कि कैसे उनका प्रदर्शन हमें आधी रात में अपने हॉस्टल के बिस्तर से बाहर निकालता था और कॉलेज की चारदीवारी कूदकर हम निकटतम सिनेमाघर में पहुंच जाते थे।" बच्चन कहते हैं कि देव साहब ने अपने प्रदर्शन से अद्भुत दुनिया का निर्माण किया, जहां उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
ये 4 फिल्में दिखाई जाएंगी
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि आनंद की 4 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें उनके अलग-अलग यादगार अवतार देखने को मिलेंगे। इनमें फिल्म 'CID' (1956), 'गाइड' (1965), 'ज्वेल थीफ' (1967) और 'जॉनी मेरा नाम' (1970) शामिल हैं।
ऐसा रहा देव का फिल्मी सफर
देव एक अभिनेता होने के साथ लेखक, निर्देशक और निर्माता भी थे। अपने छह दशकों के करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया था। अभिनेता ने बॉलीवुड में 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से अपना सफर शुरू किया, लेकिन उनकी पहली हिट फिल्म 1948 में आई 'जिद्दी' थी। इसके बाद 1951 में आई फिल्म 'बाजी' से उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और वह 'हम दोनों', 'असली नकली', 'तेरे घर के सामने' सहित कई शानदार फिल्मों में दिखे।