ऋतिक रोशन की 'फाइटर' से आई एक और रोचक दृश्य की जानकारी, बनाया गया महंगा सेट
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में तेज-तर्रार एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग खत्म हुई है। अब फिल्म के एक और तगड़े दृश्य की दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं।
एयरफोर्स बेस के लिए बनाया गया महंगा सेट
निर्देशक ने अंधेरी स्थित यशराज स्टूडियो में एक रोमांचक दृश्य की शूटिंग शुरू की है। इस दृश्य की शूटिंग 15 दिनों तक चलेगी। यह एक एयरफोर्स बेस के अंदर का दृश्य है। इसके लिए स्टूडियो में एक महंगा सेट बनाया गया है, जो एयरफोर्स बेस के जैसे दिखता है। इसमें अफसरों के ऑफिस और क्लासरूम भी शामिल हैं। इससे पहले यूनिट ने एयरफोर्स बेस के बाहर के दृश्य असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन में शूट किया था।
इसके बाद शूट होंगे फिल्म के दो गाने
एयरफोर्स स्टेशन वाले दृश्य के बाद फिल्म के दो गाने शूट किए जाएंगे, जिसमें ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर नजर आएंगे। अक्टूबर में एक बार फिर से एक फाइटर प्लेन के दृश्य की शूटिंग की जाएगी। ये दृश्य VFX से भरपूर होंगे। इन दृश्यों की एडिटिंग का काम भी साथ ही चलता रहेगा। निर्माताओं का दावा है कि 'फाइटर' में हवा में ऐसे स्टंट देखने को मिलेंगे, जो हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए हैं।
1 महीने तक हुई क्लाइमैक्स की शूटिंग
'फाइटर' की टीम ने पिछले महीने भव्य क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी की थी। इसकी शूटिंग करीब 1 महीने तक चली थी। फिल्म में दापिका एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। इस साल आई फिल्म 'पठान' में भी दीपिका और सिद्धार्थ ने साथ काम किया था। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर आ रहे रोचक अपडेट्स के कारण दर्शक इसके लिए काफी उत्साहित हैं।
ऋतिक की ये फिल्में भी हैं चर्चा में
'फाइटर' के अलावा ऋतिक अन्य फिल्मों के लिए भी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की बहुचर्चित स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। इनके अलावा प्रशंसकों को उनकी 'कृष 4' का इंतजार है। भले ही ऋतिक की पिछली फिल्म 'विक्रम वेधा' फ्लॉप हो गई थी, लेकिन जानकारों का मानना है कि ऋतिक की ये तीनों फिल्में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर सकती हैं।