'देसी बॉयज 2' से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का पत्ता साफ, बाहर आई ये जानकारी
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आ रहे हैं। 'देसी बॉयज 2' उन्हीं में से एक है। इस फिल्म का इंतजार सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
पहले खबरें थीं कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम दूसरी किस्त में वापसी करने वाले हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है कि उससे इस फिल्म के प्रशंसक निराश हो जाएंगे।
दरअसज, 'देसी बॉयज 2' अक्षय और जॉन के बिना बन रही है।
रिपोर्ट
फिल्म में दिखेंगे युवा कलाकार
पीपिंगमून के मुताबिक, अक्षय और जॉन 'देसी बॉयज' के सीक्वल में नहीं होंगे। नई पीढ़ी के दर्शकों की पसंद के हिसाब से निर्माता सीक्वल में युवा कलाकारों को कास्ट करने करने वाले हैं।
सीक्वल का मूल कलाकारों और कथानक से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक पूरी तरह से एक अलग कहानी होगी। बस नाम एक जैसा होगा, बिल्कुल वैसे ही जैसे 'बड़े मियां छोटे मियां', जिसका अमिताभ बच्चन की इसी नाम से आई फिल्म से कोई वास्ता नहीं है।
निर्देशन
निर्देशक की कमान अब किसके हाथ में?
कलाकारों में बदलाव के अलावा, 'देसी बॉयज 2' के निर्देशक भी बदल गए हैं। अब निर्देशन की बागडोर लक्ष्य राज आनंद के हाथ में है, जिन्होंने जॉन की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अटैक' का निर्देशन किया था।
बता दें कि 'देसी बॉयज' के निर्देशक रोहित धवन थे। अब आनंद ने उनकी जगह ली है और अपनी लेखन टीम के साथ स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। वह इस साल के अंत तक स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लेंगे।
फिल्म
'देसी बॉयज' में दिखी थी जॉन और अक्षय की जबरदस्त जुगलबंदी
एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाने के बाद निर्माता फिल्म के लिए कलाकारों से संपर्क करना शुरू करेंगे। आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, इरोज इंटरनेशनल और पराग सांघवी मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले हैं।
'देसी बॉयज' में अक्षय और जॉन अब्राहम की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली थी। फिल्म ऐसे युवक के बारे में थी, जो अचानक अपनी नौकरी खो देते हैं।
इसमें दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह भी थीं। फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी हिट रहे थे।
आगामी सीक्वल
ये सीक्वल भी हैं कतार में
'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त 'हेरा फेरी 3' में एक बार फिर अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी दर्शकों के बीच आ रही है, वहीं संजय दत्त भी इसका हिस्सा बन गए हैं।
उधर कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं।
निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' आशिकी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' की राह भी दर्शक पिछले काफी समय से देख रहे हैं।