'देसी बॉयज 2' ही नहीं, आने वाले हैं बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों के सीक्वल
जब फिल्म हिट हो जाती है। तभी से निर्माता-निर्देशक से उम्मीद की जाती है कि वे उस फिल्म का सीक्वल भी बनाएंगे। हाल ही में निर्माता आनंद पंडित ने यह खुलासा किया कि वह 'देसी बॉयज 2' और 'ओमकारा' का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह 'देसी बॉयज' का सीक्वल युवाओं को ध्यान में रखकर बनाना चाहते हैं। एक नजर उन बॉलीवुड फिल्मों पर, जिनके सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
सबसे पहले जानिए आनंद पंडित का बयान
टेलीचक्कर से आनंद पंडित ने कहा, "मेरी कंपनी कई भाषाओं की फिल्मों पर काम कर रही है। 'देसी बॉयज 2', 'द बिग बुल 2', 'सरकार 4' और 'ओमकारा' का रीमेक लाइन में है।" वह 'वीर सावरकर' भी ला आ रहे हैं। उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की 'देसी बॉयज 2' में वापसी होगी, इस पर उन्होंने कहा, "यह कहानी पर निर्भर करता है। हालांकि, मैं इसे एक युवा फिल्म के रूप में बनाना चाहता हूं।"
'हेरा फेरी 3'
जब से 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त 'हेरा फेरी 3' की घोषणा हुई है, दर्शक इसकी रिलीज को लेकर उतावले हो गए हैं। इसमें एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी दर्शकों के बीच आ रही है, वहीं संजय दत्त भी इसका हिस्सा बन गए हैं। वह इसमें एक नेत्रहीन डॉन का किरदार निभाएंगे। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लॉस एंजेलिस, अबू धाबी और दुबई में भी शूट किया जाएगा।
'भूल भुलैया 3'
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह 'भूल भुलैया 2' के बाद अब इसकी तीसरी कड़ी 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने फिल्म का एक टीजर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर यह घोषणा की। 'भूल भुलैया 2' ने शानदार प्रदर्शन किया था। यह 2022 की इकलौती फिल्म थी, जो सुपरहिट हुई थी। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी कार्तिक अभिनीत इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे।
'सिंघम अगेन'
निर्देशक रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' से फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। इसके जरिए वह एक बार फिर अजय देवगन के साथ लौट रहे हैं। 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रर्दशन किया था। ऐसे में दर्शकों को 'सिंघम अगेन' से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'सिंघम अगेन' की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है।
'टाइगर 3'
'टाइगर 3' को यशराज फिल्म्स ने बनाया है। इसके निर्देशक मनीष शर्मा हैं। इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। यह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। सलमान फिल्म में एक रॉ एजेंट 'अविनाश राठौड़' बने हैं, जिनका कोड नेम 'टाइगर' है। 'टाइगर 3' अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।
'आशिकी 3'
पिछले काफी समय से फिल्म 'आशिकी 3' चर्चा में है। खबर है कि इस फिल्म के लिए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक बार फिर साथ आ सकते हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। 'आशिकी' का पहला पार्ट 1990 में रिलीज हुआ था, जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 'आशिकी 2' 2013 में दर्शकों के बीच आया और यह भी दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा।
'ओह माय गॉड 2'
'ओह माय गॉड 2' में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में दिखेंगे, वहीं परेश रावल की जगह इसमें पंकज त्रिपाठी ने ले ली है। 'ओह माय गॉड' में अक्षय भगवान कृष्ण बने थे, वहीं परेश ने कांजी भाई की भूमिका निभाई थी। 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' एक गुजराती नाटक पर आधारित है, जिसका नाम है 'कांजी वर्सेस कांजी'। फिल्म ने इस बात पर जोर दिया कि धर्म, जाति और अन्य भेदभाव इंसान ने ही बनाए हैं।
'गदर 2'
'गदर 2' से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म से सनी देओल का तारा सिंह के रूप में फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ही कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जहां पिछली बार तारा सिंह ने अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को वापस लाने के लिए सरहद पार की थी, वहीं इस बार वह बेटे की सलामती के लिए सरहद पार करेगा। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।
इन फिल्मों के सीक्वल भी कतार में
'फुकरे' की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' भी दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। इस बार फिल्म में जहां पंकज त्रिपाठी होंगे, वहीं अली फजल इसका हिस्सा नहीं होंगे। दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' लेकर आ रहे हैं।