LOADING...
ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे 3' कब होगी रिलीज? निर्माताओं ने किया ऐलान
'फुकरे 3' इस दिन सिनेमारों में होगी रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@excelmovies)

ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे 3' कब होगी रिलीज? निर्माताओं ने किया ऐलान

Jan 24, 2023
02:04 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। निर्माताओं ने ऐलान किया कि यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म में ऋचा के अलावा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। अली फजल इसका हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, शूट के लिए वक्त ना होने की वजह से उन्हें फिल्म से पीछे हटना पड़ा था।

फुकरे

2013 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट

फिल्म 'फुकरे 3' मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित है, जबकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत इसका निर्माण किया गया है। ऋचा के 'भोली पंजाबन' के किरदार को 'फुकरे' में काफी सराहा गया था। फुकरे बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। फिल्म का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था, दूसरा पार्ट 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में आया। अब तीसरा पार्ट भी दर्शकों का मनोरंजन के लिए तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट