
सुशांत पर बनी फिल्म पर नहीं लगेगी रोक, मौत के साथ अधिकार भी खत्म- हाई कोर्ट
क्या है खबर?
सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं, वहीं उनके प्रशंसक भी उन्हें गाहे-बगाहे याद करते रहते हैं।
हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे सुशांत के चाहनेवाले नाराज हो जाएंगे।
दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेता के जीवन पर बनी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
आदेश
कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?
कोर्ट ने कहा कि व्यक्तित्व अधिकारों के साथ-साथ गोपनीयता और प्रचार के अधिकार भी अभिनेता की मौत के साथ समाप्त हो गए। किसी की मौत के बाद ये अधिकार उनके संबंधी (पिता) को विरासत में नहीं दिए जा सकते।
कोर्ट ने सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 'लपालप ओरिजिनल' नाम के OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
जवाब
निर्माताओं ने सुशांत के अधिकार का उल्लंघन नहीं किया- कोर्ट
कोर्ट ने अपने आदेश में माना कि फिल्म में दिखाई गई जानकारी पूरी तरह से मीडिया में पहले से मौजूद रिपोर्ट्स से ली गई है और इसलिए यह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी है।
ऐसे में इन रिपोर्ट्स के आधार पर फिल्म बनाने में कोई गलत बात नहीं है।
यह नहीं कहा जा सकता है कि निर्माताओं ने अभिनेता किसी भी अधिकार का उल्लंघन किया था। खासकर उनके पिता के अधिकारों का तो बिल्कुल नहीं।
रोक
फिल्म के प्रसार पर नहीं लगेगी रोक
कोर्ट ने कहा कि फिल्म के जरिए सारी जानकारियां पहले ही सार्वजनिक हो चुकी हैं।
लपालप प्लेटफॉर्म पर फिल्म मौजूद है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देख भी लिया होगा। फिर इस पर रोक लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता।
कोर्ट ने आगे कहा, "फिल्म को भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(2) का उल्लंघन करने वाला नहीं कहा जा सकता है, इसलिए फिल्म के आगे प्रसार पर रोक लगाना अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत प्रतिवादियों के अधिकारों का हनन होगा।"
आगाज
11 जून, 2021 में रिलीज हुई थी फिल्म
'न्याय: द जस्टिस' में अभिनेता जुबैर खान ने सुशांत का किरदार निभाया है, वहीं, अभिनेत्री श्रेया शुक्ला ने इसमें सुशांत की तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से प्रेरित किरदार निभाया है।
सरला सरावगी और राहुल शर्मा इस फिल्म के निर्माता हैं, वहीं, दिलीप गुलाटी ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
इस फिल्म में अमन वर्मा, असरानी, शक्ति कपूर, सोमी खान और सुधा चंद्रन भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म 11 जून, 2021 में OTT पर रिलीज हुई थी।
जानकारी
2020 में हुई थी सुशांत की मौत
14 जून, 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। उनकी मौत से उनके परिवार और चाहनेवालों को बड़ा झटका लगा था। सुशांत केस में रिया को जेल तक जाना पड़ा था। अब भी इस मामले की जांच चल रही है।