शक्ति कपूर की फिल्म 'एनिमल' में एंट्री, पर्दे पर लौटेगी बीते जमाने की खलनायकी
शक्ति कपूर एक समय फिल्मों में खूब सक्रिय रहते थे। हालांकि, अब उनकी सक्रियता कम हो गई है। 2020 में उन्हें फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था और अब शक्ति पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। दरअसल, वह रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से जुड़ गए हैं। खास बात है कि यह है कि वह फिल्म में अपने ही जमाने के खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं और इसे लेकर खुद शक्ति भी बेहद उत्सहित हैं।
अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं शक्ति
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर ने रणबीर के साथ काम किया और अब उनके पिता शक्ति, रणबीर संग फिल्म करने जा रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शक्ति 'एनिमल' में बीते जमाने के गैंगस्टर का किरदार निभाते दिखेंगे यानी पर्दे पर खलनायकी का पुराना दौर लौटने वाला है। शक्ति अपने पुराने अंदाज और अवतार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनकी भूमिका इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन है बेहद अहम और दिलचस्प।
फिल्म के निर्देशक की पहली और आखिरी पसंद थे शक्ति
चर्चा है कि फिल्म में शक्ति के शामिल होने से पूरी टीम बेहद खुश और उत्साहित है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जिन्होंने शाहिद कपूर के साथ हिट फिल्म 'कबीर सिंह' बनाई थी। सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि जैसे ही संदीप के दिमाग में गैंगस्टर का किरदार आया, उन्होंने फौरन शक्ति से संपर्क किया। खलनायक की भूमिका के लिए उन्हें कोई दूसरा नाम सूझा ही नहीं। शक्ति भी फिल्म से जुड़कर खुश हैं।
11 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी फिल्म
यह फिल्म एक बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। इस तरह का रिश्ता पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा गया। इसमें दिखाया जाएगा कि यह किरदार अपने पिता के लिए क्या कुछ कर सकता है। फिल्म में पिता की भूमिका में अनिल कपूर तो बेटे की भूमिका में रणबीर नजर आएंगे। इसमें बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनी है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।|
शक्ति ने खलनायकी के साथ अपनी कॉमेडी से भी किया लोटपोट
शक्ति बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर न केवल विलेन बन, बल्कि कॉमेडी से भी हमेशा दर्शकों के दिलों को जीता है। शक्ति ने 90 के दशक की कई फिल्मों में अपने हर एक किरदार से एक अमिट छाप छोड़ी। वह एक ऐसे खलनायक रहे, जिन्होंने पर्दे पर आकर दर्शकों को डराने के साथ-साथ गुदगुदाया भी था। शक्ति 'रॉकी', 'कुर्बानी' से लेकर 'हिम्मतवाला', 'हीरो', 'चालबाज' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी कई फिल्मों में खलनायक बने।