दिल्ली हाई कोर्ट ने 'फराज' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार, कल देगी दस्तक
क्या है खबर?
दिल्ली हाई कोर्ट ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
यह फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
हालांकि, अदालत ने निर्माताओं को फिल्म में डिस्क्लेमर का "ईमानदारी से पालन" करने का निर्देश दिया है।
आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों के परिवारों ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।
फराज
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इस फिल्म से शशि कपूर के पोते जहान कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इसमें आदित्य रावल, जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पल्लक लालवानी और रेशम साहनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को अनुभव सिन्हा प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म भूषण कुमार और मजाहिर मंदसौरवाला द्वारा निर्मित है।
इस फिल्म में होली आर्टिसन कैफे में हुए आतंकवादी हमले को दिखाया जायेगा, जिसने 1 जुलाई, 2016 को बांग्लादेश को हिलाकर रख दिया था। इसमें पांच उग्रवादियों समेत 29 लोगों की मौत हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#BREAKING
— Live Law (@LiveLawIndia) February 2, 2023
Delhi High Court refuses to stay release of Hansal Mehta’s film “Faraaz.” The release is scheduled for tomorrow. #DelhiHighCourt #Faraaz pic.twitter.com/dYvpxaL0ZC