'ट्रायल बाय फायर' की रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट ने किया इनकार
क्या है खबर?
अभिनेता अभय देओल की वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' 13 जनवरी यानी आज नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।
उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में रियल एस्टेट कारोबारी और तब उपहार सिनेमा के मालिक रहे सुशील अंसल ने मंगलवार को दिल्ली है कोर्ट में इस सीरीज पर रोक की मांग की थी।
हालांकि, गुरुवार को अदालत ने सुशील की याचिका को खारिज कर दिया और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने 'ट्रायल बाय फायर' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
कारण
क्यों हुई थी सीरीज पर रोक की मांग?
सुशील ने दावा किया था कि यह वेब सीरीज उनके व्यक्तित्व पर हमला करती है इसलिए इसपर रोक लगाई जाए।
गौतरलब है कि 13 जून, 1997 को दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में 'बॉर्डर' फिल्म के शो के दौरान आग लगने से 59 दर्शकों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस वेब सीरीज में इन्हीं पीड़ितों की कहानी दिखाई जाएगी।
इस सीरीज में राजश्री देशपांडे, अनुपम खेर और रत्ना पाठक जैसे कलाकार भी हैं।