'ट्रायल बाई फायर' विवादों में फंसी, सीरीज पर रोक लगाने की मांग
अभिनेता अभय देओल और राजश्री देशपांडे की वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' मुश्किल में पड़ गई है। दरअसल, उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में रियल एस्टेट कारोबारी और तब उपहार सिनेमा के मालिक रहे सुशील अंसल ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में इस सीरीज पर रोक की मांग की थी। अदालत ने इस याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सुशील ने अपनी दलील में कहा कि उन्हें कानूनी और सामाजिक रूप से दंडित किया जा चुका है
जानिए क्या था उपहार अग्निकांड
इस सीरीज में अभय और राजश्री के अलावा आशीष विद्यार्थी, राजेश तैलंग, अनुपम खेर, रत्ना पाठक, शिल्पा शुक्ला और शार्दुल भारद्वाज जैसे कलाकार भी अभिनय करते दिखाई देंगे। 13 जून, 1997 को दिल्ली के ग्रीनपार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमाहॉल में 'बॉर्डर' फिल्म के एक शो के दौरान आग लगने से 59 दर्शकों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हादसे के पीड़ितों की तकलीफ 13 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।