LOADING...
समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई, शाहरुख को दिल्ली हाई कोर्ट से मिले सिर्फ 7 दिन
समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई

समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई, शाहरुख को दिल्ली हाई कोर्ट से मिले सिर्फ 7 दिन

Oct 08, 2025
11:22 am

क्या है खबर?

IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज समेत नेटफ्लिक्स पर भी मुकदमा ठोका था। इसमें आरोप लगाया गया कि उनकी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े द्वारा दायर मुकदमे पर शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज और OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया है।

सुनवाई

मुश्किल में पड़े शाहरुख

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी। बीते हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका में संशोधन करने के सुझाव के साथ सुनवाई टाल दी थी, लेकिन ये मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। इस मामले में अब समीर ने शाहरुख को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल, कोर्ट ने शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स को तलब किया है।

निर्देश

कोर्ट ने अपने नोटिस में क्या कहा?

दिल्ली हाई कोर्ट ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अन्य के खिलाफ समीर वानखेड़े की याचिका पर समन (नोटिस) जारी किया है। कोर्ट ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अन्य को 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। इसी के साथ याचिकाकर्ता से सभी प्रतिवादियों को याचिका की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है। मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। बता दें कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।

दलील

समीर ने कोर्ट में क्या कहा?

समीर ने कोर्ट को बताया, "सीरीज के संदर्भ में मुझे, मेरी पत्नी और मेरी बहन को ट्रोल करने वाले पोस्ट हैं, जो हमारी छवि का नुकसान पहुंचाते हैं।" समीर ने ये भी दावा किया कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अज्ञात व्यक्तियों से धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। मुकदमे में प्रोडक्शन हाउस और अन्य से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की गई है, जिसे समीर ने कैंसर रोगियों को दान करने की बात कही है।

विवाद

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के इस सीन पर बवाल

समीर का आरोप है कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज में उनकी छवि को जानबूझकर गलत और नकारात्मक तरीके से पेश किया गयl, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि इस सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाई जाए। बता दें कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक ऐसा किरदार दिखाया गया है, जो समीर से काफी हद तक मेल खाता है। इसी दृश्य को लेकर बवाल मचा हुआ है।