आराध्या बच्चन से जुड़ी फर्जी खबरों को यूट्यूब से हटाया जाए, दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आराध्या की तरफ से 2 यूट्यूब चैनल और 1 वेबसाइट के खिलाफ फर्जी खबरों के लिए याचिका दायर की गई थी। अब इस मामले से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, कोर्ट ने यूट्यूब को आराध्या के बारे में चलाई गई भ्रामक खबर को हटाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने चेतावनी दी कि फर्जी खबरें शेयर नहीं की जानी चाहिए।
यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट ने चलाई थीं फर्जी खबरें
कुछ यूट्यूब चैनलों ने आराध्या की सेहत और जीवन से जुड़ीं फर्जी खबरें चलाई थीं। आराध्या की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि उनको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम भ्रामक जानकारियां और खबर चलाई जा रही है, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही है। आराध्या 11 साल की हैं और वह मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती हैं। आराध्या को इससे पहले भी कई मौकों पर ट्रोल किया जा चुका है।