
बच्चन परिवार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
अब न सिर्फ अमिताभ बच्चन, बल्कि उनकी पोती आराध्या भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उनकी तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
हाल ही में आराध्या की सेहत और लाइफस्टाइल को लेकर कुछ फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब इसी के खिलाफ बच्चन परिवार ने कोर्ट का रुख किया है।
आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
मामला
यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट ने चलाई फर्जी खबर
दरअसल, कुछ यूट्यूब चैनलों ने आराध्या की सेहत और जीवन से जुड़ीं फर्जी खबरें चलाई थीं। उनके बारे में गलत जानकारियां दी गईं, जिससे बच्चन परिवार नाराज है।
उन पर लगाम लगाने के लिए अब आराध्या की तरफ से याचिका दर्ज की गई है, जिसमें 2 यूट्यूब चैनल और 1 वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कोर्ट से अपील की गई है कि वो इन यूट्यूब चैनलों से उन पर बनाए गए वीडियो हटाने का आदेश दे।
सुनवाई
20 अप्रैल को होगी सुनवाई
इस याचिका को लेकर बच्चन परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है। हालांकि, कोर्ट 20 अप्रैल यानी आज इस मामले में सुनवाई करेगा।
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर आराध्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है, जिसे लेकर बच्चन परिवार नाराजगी भी जाहिर कर चुका है।
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उनके हेयरस्टाइल को लेकर हल्ला मचा हुआ था। ट्रोलर्स ने आराध्या को हेयरस्टाइल बदलने को कहा था।
भड़ास
ट्रोलर्स पर फूट चुका है अभिषेक का गुस्सा
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने आराध्या की ट्रोलिंग को लेकर गुस्सा जाहिर कर कहा था, "जो लोग आराध्या को लेकर सोशल मीडिया पर उल्टा सीधा लिखते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वह अभी बच्ची है। उन लोगों की हिम्मत है तो मेरे सामने आकर कहें कुछ मेरी बेटी के लिए तो बताऊंं उन्हें मैं।"
अभिषेक ने कहा, "बच्चों की ट्रोलिंग को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं सेलेब्रिटी हूं। इससे मेरी बेटी से क्या लेना-देना?"
जानकारी
11 साल की हैं आराध्या
बता दें कि आराध्या अक्सर ही लाइमलाइट में रहती हैं। कुछ दिनों पहले वह अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर प्रोग्राम का हिस्सा बनी थीं।
आराध्या 11 साल की हैं। वह मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती हैं।
आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह हिंदी कविता बोलती नजर आ रही थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में शादी हुई थी। 16 नवंबर, 2011 को आराध्या का जन्म हुआ था। आराध्या अक्सर अपनी मां का हाथ थामे दिखती हैं। आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने कुछ सालों के लिए अभिनय से दूरी बना ली थी।