Page Loader
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखी फिल्म 'केसरी 2', बोलीं- देश के लिए जीना शुरू करें 
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखी अक्षय कुमार की 'केसरी 2' (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखी फिल्म 'केसरी 2', बोलीं- देश के लिए जीना शुरू करें 

Apr 15, 2025
04:30 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले आज यानी 15 अप्रैल को नई दिल्ली में 'केसरी 2' की खास स्क्रीनिंग हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिरकत की। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित यह फिल्म रेखा को बहुत पसंद आई। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।

गाना

रेखा ने क्या कहा?

ANI के साथ बातचीत में रेखा ने कहा, "यह अद्भुत फिल्म है। मैं कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जी जरूर सकते हैं। हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए। अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आभार

अक्षय ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार 

अक्षय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी। मैं आभारी और खुश हूं कि मोदी जी को इस फिल्म के बारे में पता है और उन्होंने इसे स्वीकार किया है। यह उनकी बहुत दयालुता है। मुझे उम्मीद है और प्रार्थना है कि ब्रिटिश सरकार फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ।" बता दें कि करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो