समलैंगिक सैनिक पर आधारित फिल्म की स्क्रिप्ट को रक्षा मंत्रालय ने किया खारिज

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर ओनिर ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में और वेब सीरीज बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें एक प्रोड्यूसर और पटकथा लेखक के तौर पर जाना जाता है। वह एक समलैंगिक सैनिक पर आधारित फीचर फिल्म बनाने में लगे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि उनकी इस फिल्म की स्क्रिप्ट को रक्षा मंत्रालय ने अपनी मंजूरी नहीं दी है। इसको लेकर अब एक बड़ी बहस छिड़ गई है।
NDTV को दिए इंटरव्यू में ओनिर ने कहा कि उन्होंने सेना के प्रति गरिमा का पालन करते हुए इस फिल्म की पटकथा लिखी थी। यह फिल्म एक पूर्व भारतीय मेजर के वास्तविक जीवन के संघर्षों पर आधारित हैं, जो समलैंगिक हैं। फिल्म मेजर जे सुरेश को केंद्र में रखकर बनाने की योजना है, जिन्होंने 12 साल पहले सेना की नौकरी छोड़ दी थी। ओनिर ने कहा कि उन्होंने 16 दिसंबर को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी के लिए स्क्रिप्ट भेजी थी।
सरकार के इस फैसले के बाद ओनिर ने सवाल उठाया कि क्या भारतीय सेना की नजर में समलैंगिक होना गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की तरफ से एक ईमेल के जरिए उन्हें इस बात की सूचना दी गई कि उनकी स्क्रिप्ट को अस्वीकार कर दिया गया है। इस फिल्ममेकर ने सरकार के इस फैसले पर अपनी निराशा व्यक्त की है। ओनिर ने सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट के जरिए अपनी बात रखने की कोशिश की है।
Great start of a new year … 2022 and the #lgbtqi community continues to strive for equally dignity and acceptance. Good morning beautiful people and much love to every ally.
— অনির Onir اونیر ओनिर he/him (@IamOnir) January 22, 2022
✊🏽🏳️🌈✊🏽 https://t.co/NjSnoMoTY4
ओनिर ने कहा, "मुझे फोन पर बताया गया कि स्क्रिप्ट में कोई समस्या नहीं है। लेकिन यह तथ्य है कि मैंने एक सैन्यकर्मी के रूप में एक समलैंगिक चरित्र को दिखाया है, जोकि अवैध है।" NDTV पर पूर्व मेजर जे सुरेश का इंटरव्यू देखने के बाद ओनिर काफी प्रभावित हुए और उनके दिमाग में इस कैरेक्टर को पर्दे पर उतारने का ख्याल आया। मालूम हो कि जे सुरेश भी चाहते हैं कि उनकी कहानी बड़े पर्दे पर आए।
खबरों की मानें तो इस फिल्म का नाम 'वी आर' रखा गया है। ऐसी चर्चा है कि यह ओनिर की एंथोलॉजी फिल्म 'आई एम' का सीक्वल होगा। बता दें कि 'आई एम' में सिंगल मदरहुड, समलैंगिकता और अन्य सामाजिक मुद्दों को उठाया गया था। अब जब ओनिर की स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं मिली है, तो वह आगे की योजना पर विचार कर रहे हैं। वह वकीलों से सलाह ले रहे हैं कि आगे क्या करना है।
पुलवामा हमले पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन भी ओनिर करने वाले हैं। यह आठ एपिसोड की वेब सीरीज होगी, जिसका शीर्षक 'पुलवामा Key No. 1026' रखा गया है। 2005 में आई फिल्म 'माय ब्रदर... निखिल' से ओनिर को विशेष पहचान मिली थी।
भारत में समलैंगिक संबंधों को कानूनी मान्यता मिली है, लेकिन समलैंगिक शादी अभी भी गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर, 2018 को ऐतिहासिक फैसला में समलैंगिकता को अपराध मानने वाली धारा 377 को रद्द करते हुए समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। पांच सदस्यीय बेंच ने एकमत से अपने फैसले में कहा था कि समलैंगिक समुदाय को भी बराबर अधिकार है। अंतरंगता और निजता निजी पसंद है। इसमें राज्य का दखल नहीं होना चाहिए।