पुलवामा हमले पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे फिल्ममेकर ओनिर
पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए हमले ने देश को हिला कर रख दिया था। उस समय लोगों के मन में हमलावरों के प्रति आक्रोश देखने को मिला था। सरकार भी अलर्ट हो गई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्ममेकर ओनिर पुलवामा हमले पर आधारित एक वेब सीरीज का निर्देशन करने वाले हैं। यह आठ एपिसोड की वेब सीरीज होगी, जिसका शीर्षक 'पुलवामा Key No. 1026' रखा गया है।
राहुल पंडिता की किताब 'द लवर बॉय ऑफ बहावलपुर' पर आधारित होगी सीरीज
निर्माताओं ने कहा कि सोनी लिव की यह सीरीज भीषण हमले की कहानी होगी, जिसमें 40 CRPF के जवानों की जान चली गई थी। यह सीरीज लेखक और पत्रकार राहुल पंडिता की किताब 'द लवर बॉय ऑफ बहावलपुर' पर आधारित होगी। इस सीरीज का उद्देश्य उस घटना के बारे में नई जानकारियों से दर्शकों को मुखातिब कराना है। 2005 में आई फिल्म 'माय ब्रदर... निखिल' से ओनिर को विशेष पहचान मिली थी। उन्होंने फिल्म का निर्देशन किया था।
यह सीरीज सभी शहीदों को एक श्रद्धांजलि है- मेकर्स
मेकर्स ने अपने बयान में कहा, "यह सीरीज उन सभी शहीदों को एक श्रद्धांजलि है, जिनके सपने उस समय चकनाचूर हो गए, जब आत्मघाती हमलावर की कार ने बस को टक्कर मार दी थी।" फिल्म की टीम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सीरीज शहीदों और NIA की टीम को श्रद्धांजलि होगी। सोनी लिव के कंटेंट हेड आशीष गोलवलकर ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। यह अपने तरह का अनोखा सीरीज होगा।
निर्देशक ओनिर ने साझा किया अनुभव
निर्देशक ओनिर ने भी अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले ने भारत और उसके लोगों को तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी कहानी होगी, जिसे हर एक भारतीय को जानना चाहिए। उन्होंने कहा, "40 सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि उन बहादुर पुरुषों और उनके परिवारों के जीते-जागते सपनों का अंत है। यह फिल्म उन पुरुषों और महिलाओं की कहानी है, जिन्होंने सच्चाई को खोजने के लिए अथक प्रयास किया।"
पुलवामा हमले के दौरान क्या हुआ था?
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा जिले के लेथपोरा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद और कई जवान घायल हुए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी कार CRPF के काफिले की बस से टकरा दी थी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और दोनों देश युद्ध की तरफ बढ़ चले थे।