दीपिका पादुकोण से आलिया भट्ट तक, ये भारतीय अभिनेत्रियां दे चुकीं 1,000 करोड़ी फिल्में
आज के समय में कमाई के मामले में एक सफल फिल्म बनने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 100 या 200 करोड़ रुपये की कमाई करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इससे पहले किसी भारतीय फिल्म के लिए 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना मुश्किल था और अब फिल्में 1,000 करोड़ रुपये भी छाप रही हैं। बहरहाल, आज हम आपको उन भारतीय अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस जादुई क्लब में एंट्री कर चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण
शुरुआत करते हैं दीपिका पादुकोण से, जो इस सूची में पहले पायदान पर हैं। वह अकेली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 फिल्में ऐसी दी हैं, जिन्होंने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इसकी शुरुआत उन्होंने फिल्म 'पठान' से की थी, जिसने 1,050 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद 'जवान' ने 1,148 करोड़ रुपये तो इस साल आई उनकी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने 1,028 करोड़ रुपये की कमाई की।
अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया
फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, वहीं जब इसका दूसरा भाग 'बाहुबली: द कंक्लूजन' दर्शकों के बीच आया तो इसने पहले भाग के मुकाबले दोगुनी कमाई की। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1,747 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे। इसी के साथ अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने 1,000 करोड़ी फिल्में देने वाली भारतीय अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गई थीं।
सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख
सान्या मल्होत्रा सुपरस्टार आमिर खान की 'दंगल' में दिखी थीं , जिसने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया था। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट महज 70 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसी फिल्म से फातिमा सना शेख को भी 1,000 करोड़ रुपये के क्लब की फिल्म में शामिल होने का मौका मिला था। उधर सान्या ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का हिस्सा भी थीं।
श्रीनिधि शेट्टी और आलिया भट्ट
100 करोड़ रुपये के बजट में बनी कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'KGF चैप्टर 2' ने 1,250 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी, रॉकी भाई बने यश की गर्लफ्रेंड बनी थीं। इस फिल्म से उन्होंने 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया था। दूसरी ओर आलिया भट्ट ने भले ही फिल्म 'RRR' में बड़ी भूमिका नहीं निभाई, लेकिन इसके रूप में उन्हें 1,000 करोड़ी फिल्म जरूर मिल गई। इस फिल्म ने 1,387 करोड़ रुपये कमाए थे।
नयनतारा
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के जरिए साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और उनकी यह शुरुआत शानदार रही। उनकी इस पहली हिंदी फिल्म ने ही 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली।