'सिंघम अगेन' की टीम ने दीपिका पादुकोण को दिया खास तोहफा, साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री रणवीर सिंह से शादी के 5 साल बाद मां बनने वाली हैं।
दीपिका और रणवीर सितंबर, 2024 में माता-पिता बन जाएंगे।
इसके अलावा दीपिका अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है।
हाल ही में 'सिंघम अगेन' की टीम ने दीपिका को खास तोहफा दिया है, जिसकी तस्वीर अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर साझा की।
दीपिका
कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं दीपिका
दीपिका को 'सिंघम अगेन' की टीम ने एक खूबसूरत गुलदस्ता भेजा है। इसमें एक नोट भी है, जिसमें लिखा है, 'हमारी हीरो, लेडी सिंघम के लिए।'
हाल ही में 'सिंघम अगेन' के निर्देशक रोहित ने लेडी सिंघम का लुक सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें वह लेडी सिंघम के अवतार में बेहतरीन लगीं।
यह पहली बार है जब दीपिका पर्दे पर पुलिस के किरदार में दिखेंगी। 'सिंघम अगेन' के साथ दीपिका कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
All hail #LadySingham! ♥️#DeepikaPadukone receives flowers from her #SinghamAgain team. pic.twitter.com/lHueHWpoDJ
— Filmfare (@filmfare) May 1, 2024