दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा कहां से करती हैं कमाई? दंग कर देगी उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि विदेशों में भी दीपिका की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
5 जनवरी, 2025 को दीपिका 39 साल की हो गई हैं। बॉलीवुड में बीते 17 सालों में दीपिका ने जो मुकाम बनाया है, वह किसी के लिए भी सपने जैसा है।
आइए जानें उनकी कमाई के माध्यम।
ब्रांड
कई बडे़ ब्रांड का चेहरा हैं दीपिका
दीपिका की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। वह किसी ब्रांड से जुड़ने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती हैं।
अभिनेत्री लुई वीटॉन, लेवी, जियो, पेप्सी, एडिडास, एक्सिस बैंक, टिसॉ वॉच, ओप्पो, विस्तारा, चोपार्ड, डाबर जैसे बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं।
दीपिका का अपना स्किन केयर ब्रांड 82°E भी है, जो फेशियल मास्क, सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर, लिप बाम और क्लींजर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके अलावा दीपिका का अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है।
जानकारी
ईशा अंबानी के साथ मिलकर काम करती हैं दीपिका
दीपिका ने अप्रैल, 2024 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ जोड़ी बनाई थी। अभिनेत्री के ब्रांड 82°E ने रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म TIRA के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। दोनों ने इस खास साझेदारी को लेकर खुशी जाहिर की थी।
अहिह
प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं दीपिका
दीपिका एक्टिंग के अलावा अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'का प्रोडक्शन्स' है।
इसकी शुरुआत उन्होंने साल 2018 में की थी। अब तक इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले दीपिका ने '83' और 'छपाक' जैसी फिल्में बनाई हैं।
दीपिका लंबे समय से फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के निर्माण्स की जिम्मेदारी भी उनके प्रोडक्शन हाउस पर ही है। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।
निवेश
दीपिका ने कई जगह किया हुआ है निवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने रियल एस्टेट में करीब 220 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि 100 करोड़ रुपये का निवेश अलग-अलग बिजनेस में है।
उन्होंने ब्लूस्मार्ट, सुपरटेल्स, ब्लू टोकाई और बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस जैसे कई स्टार्टअप्स में निवेश किया है।
वह ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केटप्लेस 'पर्पल' और फर्नीचर रेंटल प्लेटफॉर्म 'फर्लेंको' पर भी पैसे लगा चुकी हैं।
दीपिका 2019 में पैकेज्ड फूड स्टार्टअप ड्रम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के फ्लेवर्ड दही ब्रांड 'एपिगैमिया' की ब्रांड एंबेसेडर बनी थीं।
फीस
एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेती हैं दीपिका?
दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों और सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी एक फिल्म की फीस 15 से 20 करोड़ रुपये है।
दीपिका हर महीने 3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हैं। पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई के बांद्रा में दीपिका का 119 करोड़ रुपये का घर भी है। अलीबाग में भी उनके पास 22 कराड़ रुपये का बंगला है।
आज दीपिका की कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये है।