
शाहरुख खान ने दीपिका की 'किंग' में एंट्री कराने के लिए बेले पापड़, जानिए पूरी कहानी
क्या है खबर?
शाहरुख खान ने साल 2023 में 'पठान' और 'जवान' जैसी 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। उसी साल उनकी फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई तो नहीं की, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
बहरहाल, पिछले कुछ समय से शाहरुख फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके लिए लंबे समय से हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो आखिरकार दीपिका पादुकोण पर आकर खत्म हुई है।
आइए जानें उन्हें ये फिल्म मिली कैसे।
पसंद
शुरू से ही दीपिका को फिल्म में लेना चाहते थे शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा को मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख शुरू से ही 'किंग' में दीपिका को लेने के लिए उत्सुक थे और उन्हें फिल्म में रखने की जिम्मेदारी अभिनेता ने अपने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को सौंपी थी।
हालांकि, दीपिका इस फिल्म में काम करने को लेकर आश्वस्त नहीं थीं, क्योंकि वह फिलहाल अपनी बेटी की परविश में व्यस्त हैं और उसके साथ समय बिता रही हैं। लिहाजा उन्होंने बड़ी विनम्रता से सिद्धार्थ के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
प्रस्ताव
दीपिका के इनकार के बाद कैटरीना के पास पहुंचे थे निर्देशक
सूत्र ने बताया कि दीपिका के इनकार के बाद सिद्धार्थ अभिनेत्री कैटरीना कैफ के पास पहुंचे, जो खुद ब्रेक पर हैं। लिहाजा उन्होंने भी इसके लिए हामी नहीं भरी।
कैटरीना की ना के बाद सिद्धार्थ ने शाहरुख को सोनम बाजवा का नाम सुझाया तो शाहरुख, प्रीति जिंटा को कास्ट करने की बात करने लगे, लेकिन फिर भी शाहरुख की पहली पसंद दीपिका ही थीं।
लिहाजा उन्होंने प्रीति से संपर्क करने से पहले दीपिका से खुद बात करने का फैसला किया।
रजामंदी
रोल बढ़ा तो दीपिका ने भी झट से कर दी हां
एंटरटेनमेंट पोर्टल को अंदरखाने के सूत्र ने यह भी बताया कि पहले यह सिर्फ एक कैमियो रोल था, लेकिन दीपिका मेहमान भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं, क्योंकि इससे पहले ही उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'जवान' में कैमियो किया था।
इसके बाद शाहरुख और सिद्धार्थ ने मिलकर दीपिका के किरदार को फिर से लिखा और इसे कहानी के हिसाब से और बढ़ाया गया।
जब फिल्म में दीपिका का किरदार महत्वपूर्ण हुआ तो उन्होंने भी फिल्म के लिए तुरंत रजामंदी दे दी।
भरोसा
दीपिका हैं शाहरुख की 'लकी चार्म'
सूत्र का कहना है कि शाहरुख, दीपिका को इस पीढ़ी की सबसे बड़ी स्टार तो मानते ही हैं, साथ ही उन्हें लगता है कि वह उनकी लकी चार्म हैं। जब-जब शाहरुख पर्दे पर दीपिका के साथ आए हैं, तब-तब धमाल मचा है। यही वजह है कि वह शुरू से ही 'किंग' के लिए उनकी पहली पसंद रहीं।
चर्चा है कि फिल्म में दीपिका, शाहरुख की पुरानी प्रेमिका का किरदार निभाएंगे। शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी इसमें अहम भूमिका निभाएंगी।