दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की शूटिंग की शुरू
क्या है खबर?
कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की पाबंदियों में मिली छूट के बाद कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालात को काबू में देखते हुए मेकर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग की योजना बना रहे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है।
दीपिका इस फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। शाहरुख फिल्म में लीड किरदार में नजर आएंगे।
रिपोर्ट
'पठान' के सेट से निकलते हुए दीपिका को किया गया स्पॉट
देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने मुंबई में शाहरुख के साथ 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है।
एक इंस्टाग्राम यूजर ने दीपिका की तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी दी है, जो 'पठान' के सेट पर मौजूद था। शनिवार को दीपिका को फिल्म के सेट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था।
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। शाहरुख और दीपिका को 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है।
सूचना
शेड्यूल खत्म होने तक शूटिंग करेंगी दीपिका
एक सूत्र ने बताया, "शाहरुख और जॉन अब्राहम के बाद अब दीपिका ने भी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है। हमारी पीढ़ी के बड़े सुपरस्टार्स को महामारी के बावजूद शूटिंग शुरू करते हुए देखना वाकई में आश्चर्यजनक है। यह इंडस्ट्री को मजबूत और सकारात्मक संदेश देता है। जब 'पठान' जैसी बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू होती है, तो इंडस्ट्री को नई स्फूर्ति मिलती है।"
दीपिका इस शेड्यूल के खत्म होने तक शूटिंग करेंगी।
किरदार
अनोखे किरदार में नजर आएंगी दीपिका
बताया जा रहा है कि वह अगले 15-20 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगी। सूत्र ने बताया कि उन्हें फिल्म में दीपिका के रोल के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है।
कहा जा रहा है कि दीपिका को एक अनोखे किरदार में देखा जाएगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म में दीपिका को एक खुफिया एजेंट के किरदार में देखा जाएगा।
अभिनेत्री को फिल्म में भरपूर एक्शन अवतार में देखा जा सकता है।
जानकारी
खलनायक की भूमिका में दिखेंगे जॉन
फिल्म में जॉन को खलनायक की भूमिका में देखा जाएगा। शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेगा। डिंपल कपाड़िया फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगी। वहीं, फिल्म में सलमान खान को कैमियो की भूमिका में देखा जाएगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं दीपिका
फिल्म '83' में दीपिका क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमा देव की भूमिका में नजर आएंगी। उनके पति रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं।
इसके अलावा दीपिका मधु मंटेना की फिल्म 'महाभारत' में द्रौपदी की भूमिका में नजर आ सकती हैं। वह शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।
वह अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक में भी अभिनय करती दिखेंगी।