
शाहरुख खान की 'पठान' में खुफिया एजेंट बनेंगी दीपिका पादुकोण
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले काफी वक्त से अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यशराज बैनर तले बन रही इस एक्शन पैक्ड फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।
फिल्म में जहां एक ओर शाहरुख को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा। वहीं, अब दीपिका के किरदार का भी खुलासा हो गया है। खबर है कि फिल्म में उन्हें एक खुफिया एजेंट की भूमिका में देखा जाने वाला है।
एक्शन
एक्शन भी करती दिखेंगी दीपिका
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में दीपिका एक ऐसी एजेंट बनी हैं जो प्यार और वार दोनों में ही माहिर हैं। खबर है कि फिल्म में उन्हें शानदार एक्शन सीन्स भी करते हुए देखा जाएगा।
फिल्म में उनका किरदार शाहरुख का मिशन पूरा करने में मदद करता हुआ दिखेगा।
हालांकि, फैंस के लिए दीपिका का यह अंदाज काफी अलग होने वाला है। क्योंकि उन्होंने इससे पहले इस तरह का कोई किरदार नहीं निभाया है।
शूटिंग
इस तरह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगी दीपिका
रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म की शूटिंग बीच में ब्रेक लेते हुए पूरी करेंगी। क्योंकि इस समय वह शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारियों में भी व्यस्त चल रही हैं।
ऐसे में वह दिसंबर के मिड में 'पठान' की शूटिंग शुरु करेंगी। इसके बाद वह 2021 में जनवरी से जून तक फिल्म के एक्शन सीन्स को शूट करेंगी।
कास्ट
जॉन अब्राहम भी निभाएंगे फिल्म में अहम किरदार
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही 'पठान' में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम को भी मुख्य किरदार में देखा जाएगा। फिल्म में जॉन खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स है कि इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये के मेगा बजट में तैयार किया जा रहा है। निर्माता आदित्य चोपड़ा अपनी इस फिल्म में हर चीज अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिखाना चाहते हैं।
इसे 2021 की दिवाली पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में भी व्यस्त हैं दीपिका
दीपिका के अभिनय करियर की बात करें तो उन्हें शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ देखा जाने वाला है।
इसके अलावा जल्द ही वह कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में नजर आाने वाली हैं। 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। इसके बाद दीपिका 'द इंटर्न' में भी दिखेंगी।