दीपिका-रणवीर ने किया अमृता राव और अनमोल की पहली किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' को लॉन्च
क्या है खबर?
साल 2006 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'विवाह' अभिनेत्री अमृता राव पिछले लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
फिलहाल, इन दिनों वह लेखक बनने के लिए तैयार हैं।
अमृता और उनके पति आरजे अनमोल ने शुक्रवार को अपनी पहली किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' को लॉन्च किया।
उनकी इस किताब को बॉलीवुड के चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लॉन्च किया है।
दीपिका
अमृता और अनमोल ने 2014 में की थी शादी
अमृता ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कपल ऑफ थिंग्स। हमारी पहली किताब रिलीज। हमारी अनूठी प्रेम कहानी के कवर लॉन्च करने के लिए पावर कपल से बेहतर कौन हो सकता है। आप दोनों अद्भुत लोग हैं, दीपिका और रणवीर का धन्यवाद।'
अमृता और अनमोल साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों ने साल 2020 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
उन्होंने अपने बेटे का नाम वीर रखा है।