
'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक में ऋषि कपूर की जगह दिख सकते हैं अमिताभ बच्चन
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक को लेकर हाल में चर्चा में रही हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फिल्म को चर्चित निर्देशक अमित शर्मा निर्देशित कर सकते हैं।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक और ताजा जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की जगह महानायक अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं।
पहले फिल्म में दीपिका के साथ ऋषि को कास्ट किया गया था।
जानकारी
बीते साल जनवरी में हुई थी फिल्म की घोषणा
बीते साल जनवरी में अज्योर एंटरटेनमेंट और वार्नर ब्रदर्स ने दीपिका और ऋषि के साथ इस फिल्म की घोषणा की थी।
यह 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की रीमेक होगी।
'द इंटर्न' में ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में ऐनी और रॉबर्ट ने जो भूमिका निभाई थी, वही भूमिका दीपिका और ऋषि निभाने वाले थे।
30 अप्रैल, 2020 को ऋषि के निधन के बाद यह प्रोजेक्ट रुक गया था।
रिपोर्ट
ऋषि के निधन के बाद फिल्म की कास्टिंग पर फिर से किया गया विचार- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "ऋषि के दुखद निधन के बाद इस प्रोजेक्ट पर प्रश्न चिह्न लग गया था। फिल्म के मुख्य स्टारकास्ट का एक सदस्य ही प्रोजेक्ट में शामिल नहीं था, इसलिए निर्माताओं ने इसकी कास्टिंग को लेकर फिर से विचार किया। हालांकि, कास्टिंग की प्रक्रिया में काफी समय लगा, लेकिन ऋषि की जगह अमिताभ को फिल्म में जगह दी है।"
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसका निर्माण सुनीर खेतरपाल के साथ दीपिका खुद करेंगी।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की घोषणा के वक्त दीपिका ने कहा था, "यह इंटिमेट और रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म है, जो कि वर्कप्लेस के इर्दगिर्द होगी। मुझे लगता है कि यह ऐसी कहानी है, जो समय के हिसाब से बेहद प्रासंगिक लगती है।"
दीपिका ने आगे बताया था कि वह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा की तलाश कर रही थी और इस फिल्म की कहानी इस कसौटी पर खरा उतरती है।
उन्होंने आगे कहा था कि वह इस प्रोजेक्ट से जुड़कर काफी उत्साहित हैं।
जानकारी
सुपरहिट फिल्म 'पीकू' में साथ दिखे थे दीपिका और अमिताभ
बता दे कि दीपिका और अमिताभ की जोड़ी को इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'पीकू' में एक साथ देखा गया था। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी मुख्य भूमिका में थे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं अमिताभ
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इस साल 9 अप्रैल को अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' रिलीज होगी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है।
इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।