दोस्त ज़ैन के पैरों पर गिरे थे दीपेश भान, उनकी बाहों में तोड़ा दम
अभिनेता दीपेश भान के असामयिक मौत से टीवी इंडस्ट्री शोक में है। दीपेश का निधन शनिवार को अचानक हो गया था। वह कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान सिंह के किरदार के लिए जाने जाते थे। सोमवार को दीपेश के घर पर प्रार्थना सभा हुई थी। इसके बाद दीपेश के करीबी दोस्त ज़ैन खान ने उनके आखिरी पलों को याद किया और बताया कि दीपेश को उन्होंने अपनी बाहों में खोया है।
टोपी लेने आए और गिर पड़े दीपेश
ज़ैन और दीपेश एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। ई टाइम्स के अनुसार उन्होंने बताया कि उस दिन दीपेश सुबह ही उनके पास आए और खेलने चलने के लिए कहा। ज़ैन ने कहा, "वह बॉलिंग टीम में थे, मैं बैटिंग कर हा था। एक ओवर करने के बाद वह मेरे पास टोपी लेने आए। वह वहीं मेरे पैरों के पास गिर पड़े। उनकी सांसे धीमी हो रही थीं। मैं स्तब्ध था। उनको इस तरह पहले कभी नहीं देखा था।"
कम नहीं हो रही ज़ैन की तकलीफ
ज़ैन ने आगे बताया कि उन लोगों ने ऐंबुलेंस को फोन किया, लेकिन फिर समय बचाने के लिए अपनी गाड़ी से ही उन्हें अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बार-बार मीडिया के फोन से उस लम्हे को ज़ैन बार-बार जी रहे हैं। उन्होंने कहा, "अपने दोस्त को अपनी बाहों में खो देना, बेहद दर्दनाक है।" ज़ैन ने कहा कि दीपेश अपने बेटे को सिंगर बनाना चाहते थे। यह सब सपना ही रह गया।
तिवारी जी बोले- हो सकता है मानसिक दवाब में हों दीपेश
शुक्रवार को दीपेश की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी। दीपेश अपने पीछे अपनी पत्नी और एक साल के बेटे को छोड़ गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दीपेश पर कर्ज होने की बात भी कई गई है। 'भाबीजी' में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले रोहिताश इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही तो दोनों साथ में थे। रोहिताश ने बताया कि हो सकता है दीपेश मानसिक दबाव में हों।
इन शो में भी कॉमेडी करते दिखे थे दीपेश
'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान और टीका की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। इस जोड़ी के अलग ही प्रशंसक हैं जो अब दीपेश के जाने से हैरान हैं। दीपेश 'भाबीजी' के अलावा लोकप्रिय शो 'FIR' में भी अपनी कॉमेडी से लोगों को दिल जीत चुके हैं। वह हॉटस्टार के शो 'मे आई कम इन मैडम?' में भी काम कर चुके हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दीपेश वकील प्यारे मोहन के किरदार में नजर आए थे।