Page Loader
पुण्यतिथि विशेष: इरफान खान ने कॉमेडी करके भी लूट ली महफिल, इन फिल्मों से हंसाया
इरफान खान ने इन फिल्मों मेें की कॉमेडी, जीत लिए दिल

पुण्यतिथि विशेष: इरफान खान ने कॉमेडी करके भी लूट ली महफिल, इन फिल्मों से हंसाया

Apr 29, 2023
08:38 am

क्या है खबर?

आज यानी 29 अप्रैल को बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकाराें में शुमार रहे इरफान खान की पुण्यतिथि है। उन्हें गए 3 साल हो गए हैं। बीते दिन उनकी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' रिलीज हुई, जिसमें एक बार फिर उन्होंने अपने प्रभावशाली अभिनय से अपना किरदार जीवंत कर दिया। इरफान ने जितनी शिद्दत से गंभीर भूमिकाएं निभाईं, उतने ही दिल से उन्होंने कॉमेडी भी की। एक नजर उन फिल्मों पर, जिनसे इरफान ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

#1

'हिंदी मीडियम'

2017 में रिलीज हुई 'हिंदी मीडियम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में इरफान हंसा-हंसाकर बहुत कुछ बता गए। इसमें उनके साथ पाकिस्तानी अदाकारा सबा कमर नजर आई थीं। इसमें दोनों पति-पत्नी बने थे। फिल्म में अंग्रेजी मीडियम और हिंदी मीडियम के बीच की कहानी दिखाई गई है। इसमें इरफान ने कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का खूब तड़का लगाया। अगर आपने अब तक उनकी यह फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#2

'ब्लैकमेल'

अगर आप इरफान के प्रशंसक हैं तो आपने शायद उनकी यह फिल्म भी देखी होगी और अगर नहीं हैं तो यह आपको उनका प्रशंसक बना देगी। इसमें उन्होंने एक सेल्समैन देव का किरदार निभाया, जो टॉयलेट पेपर बेचता है। इस कहानी में रोमांच भी है और कई मौकों पर यह हंसने पर मजबूर करती है। कहानी भले ही आपकी कसौटी पर खरी न उतरे, लेकिन इरफान का उम्दा अभिनय दिल में उतर जाएगा। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

#3

'कारवां'

कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'कारवां' में भी हमेशा की तरह इरफान ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया। इसका सफर आपको खिलखिलाने पर मजबूर कर देगा। इरफान इस फिल्म की फनीबोन हैं, जिन्हें देखकर बस मजा आ जाता है। इसमें दुलकर सलमान भी और मिथिला पार्कर भी हैं। इस फिल्म में रोमांच, मौज-मस्ती, कॉमेडी सबकुछ है। खासतौर से इरफान के प्रशंसकों के लिए उनकी यह फिल्म ट्रीट से कम नहीं है। 'कारवां' अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

#4

'करीब करीब सिंगल'

यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इरफान ने कॉमेडी का छौंक भी लगाया है। अगर आप उनकी कॉमिक टाइमिंग पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म शर्तिया पंसद आएगी। फिल्म 2 ऐसे किरदारों की कहानी है, जो बढ़ती उम्र में सिंगल हैं और साथी की खोज में हैं। 2 लोगों के सिंगल से मिंगल होने की कहानी इसमें दिखाई गई है। इसमें योगी के किरदार में इरफान का अंदाज और डायलॉग आपका ध्यान खींचेंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।

#5

'पीकू'

इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक दिल में घर कर जाते हैं। इसमें भी इरफान ने अपनी अभिनय की कला का बखूबी प्रदर्शन किया। एक आशिक के साथ-साथ एक संजीदा इंसान का किरदार उन्होंने इतनी खूबसूरती से निभया, जो किसी को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दे। कभी-कभी तो ठहाकों को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकाेण की अदाकारी का भी ऊंचा आसमान देखने को मिला। यह फिल्म सोनी लिव पर है।

जानकारी

इरफान का निधन

इरफान के लाखों चाहनेवालों के लिए 29 अप्रैल, 2020 एक दुख भरा दिन साबित हुआ। इस दिन इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। वह कैंसर से पीड़ित थे। उनके देहांत से पूरा देश गमगीन था।