फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की रोकी गई शूटिंग, जानिए क्या है कारण
अभिनेता अजय देवगन आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें एक नाम 'दे दे प्यार दे 2' का भी शामिल है। यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' की दूसरी किस्त है। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि फिल्म के निर्देशक अंशुल शर्मा बीमार हैं, जिसके चलते 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग रोक दी गई है।
मुंबई लौट आई पूरी टीम
बॉलीवुड हंगामा की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, अजय की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग रोक दी गई है, क्योंकि फिल्म के निर्देशक को डेंगू हो गया है। फिल्म की शूटिंग पंजाब के पटियाला में शुरू हुई थी और कलाकारों और क्रू ने लगभग 7-8 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली थी। अब 'दे दे प्यार दे 2' की पूरी टीम मुंबई लौट आई है। फिल्म की बाकी शूटिंग मुंबई में की जाएगी।
1 मई, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'दे दे प्यार दे 2' में अजय की जोड़ी एक बार फिर रकुल प्रीत सिंह के साथ बनी है। आर माधवन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। इससे पहले दोनों फिल्म 'शैतान' में साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं, वहीं फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखी है। 'दे दे प्यार दे 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।