चार साल बाद 'तारक मेहता...' में दयाबेन की होगी एंट्री, प्रोड्यूसर असित ने की पुष्टि
क्या है खबर?
लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय में एक के बाद एक कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं।
अब ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर शो के दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। रिपोर्ट की मानें तो दयाबेन का किरदार एक बार फिर शो में नजर आने वाला है। हालांकि, यह किरदार कौन निभाएगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
इस किरदार की चार साल बाद शो में वापसी होगी।
रिपोर्ट
साल के अंत में दर्शकों के बीच आएंगी दयाबेन
'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए दयाबेन की वापसी पर अपनी मुहर लगा दी है।
उन्होंने बताया कि शो में इस साल के अंत में दयाबेन दर्शकों के बीच आएंगी।
बता दें कि दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने 2017 में अपनी प्रेग्नेंसी के कारण शो से ब्रेक लिया था। उनके शो से बाहर जाने के बाद दर्शकों का दिल टूट गया था।
बयान
दयाबेन के किरदार की वापसी पर असित ने कही ये बात
असित ने कहा, "हमारे पास दयाबेन के किरदार को वापस ना लाने का कोई कारण नहीं है, लेकिन हम सभी ने हाल के दिनों में कठिन समय का सामना किया है। 2020-21 सभी के लिए कठिन दौर था। अब जब 2022 में चीजें बेहतर हो गई हैं, तो कोई भी अच्छे समय पर हम दयाबेन के किरदार को वापस लाना चाहते हैं।"
उन्होंने बताया कि दर्शकों को फिर जेठालाल और दया भाभी का मनोरंजन देखने को मिलेगा।
जानकारी
कई कलाकारों ने छोड़ा शो
पिछले कुछ समय में 'तारक मेहता...' से कई कलाकार बाहर हो चुके हैं। नेहा मेहता, शैलेश लोढ़ा और गुरुचरण सिंह जैसे कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।
संशय
क्या होगी दयाबेन के रूप में दिशा की वापसी?
असित ने बताया कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि दयाबेन का किरदार किसे ऑफर किया जाएगा।
असित ने कहा, "मुझे अभी तक नहीं पता कि दिशा दयाबेन के रूप में वापस आएंगी या नहीं। दिशा जी के साथ हमारे अभी भी बहुत अच्छे संबंध हैं, हम एक परिवार की तरह हैं। हालांकि, अब वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है और हर कोई अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाता है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दिशा कई फिल्मों में भी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। उन्हें 'मंगल पांडे', 'जोधा अकबर' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। वह 'खिचड़ी' से लेकर 'आहट' जैसे कई धारवाहिकों का हिस्सा रहीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता 'तारक मेहता..' से ही मिली।
लोकप्रियता
2008 से प्रसारित हो रहा 'तारक मेहता...'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक फैमिली कॉमेडी पर आधारित मजेदार शो रहा है। इसका पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ था।
2008 से अभी तक करीब 14 सालों तक यह शो दर्शकों को गुदगुदाता आ रहा है। दिलचस्प है कि इस शो के सभी किरदारों ने लोगों को प्रभावित किया है। इस शो का प्रसारण सोनी सब चैनल पर होता है।
IMDb की वेबसाइट पर शो को दस में से 8.2 रेटिंग दी गई है।