
क्रिकेटर डेविड वार्नर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, श्रीलीला के साथ किया डांस; वीडियो वायरल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भारतीय सिनेमा में कदम रखने को तैयार हैं। वह तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
इस फिल्म में डेविड मेहमान (कैमियो) की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
अब डेविड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'श्रीवल्ली' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The fan-favorite @davidwarner31 does the blockbuster #Pushpa hookstep at the #Robinhood trailer launch & Grand Pre-Release Event ❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) March 23, 2025
Watch Live now!
▶️ https://t.co/lbpuVoSvra#Robinhood Trailer Out Now
▶️ https://t.co/h2nhPhMrqE@actor_nithiin @sreeleela14 @VenkyKudumula… pic.twitter.com/fUUihxlejF
वीडियो
श्रीलीला के साथ किया डांस डेविड
एक अन्य वीडियो में डेविड अपनी सह-कलाकार श्रीलीला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के मुख्य अभिनेता नितिन ने भी उनका खूब साथ दिया।
डेविड को भारतीय गानों से खास लगाव है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय गानों पर रील्स बनाकर साझा करते रहते हैं।
'रॉबिनहुड' के निर्देशन की कमान वेंकी कुदुमुला ने संभाली है, वहीं रवि शंकर फिल्म के निर्माता हैं।
यह फिल्म 28 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
डेविड ने श्रीलीला के साथ किया डांस
The stars of #Robinhood - @actor_nithiin, @sreeleela14, @davidwarner31 & @TheKetikaSharma - dance to the trending chartbuster #AdhiDhaSurprisu at the #Robinhood trailer launch & Grand Pre-Release Event 💥💥❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) March 23, 2025
Watch Live now!
▶️ https://t.co/lbpuVoSvra#Robinhood Trailer Out Now… pic.twitter.com/mmISnN1ula