
दर्शील सफारी और अरुण गोविल की 'हुकस बुकस' का ट्रेलर जारी, कुछ ऐसी है कहानी
क्या है खबर?
आमिर खान के साथ 2007 में फिल्म 'तारे जमीन पर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता दर्शील सफारी मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'हुकस बुकस' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें अरुण गोविल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'हुकस बुकस' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जो बहुत दमदार है।
फिल्म में दर्शील एक युवा क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं, जिसने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से सचिन की जीवनशैली की तरह बना लिया है।
हुकस बुकस
3 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में दर्शील का किरदार सचिन को बहुत मानता है तो उसके पिता भगवान कृष्ण के भक्त हैं।
सज्जाद डेलाफ्रूज भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो 'टाइगर जिंदा है' में खलनायक की भूमिका में नजर आए थे।
'हुकस बुकस' 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसका निर्देशन विनय भारद्वाज और सौमित्र सिंह ने मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी रणजीत सिंह मशियाना ने लिखी है
ट्विटर पोस्ट
'हुकस बुकस' का ट्रेलर जारी
ARUN GOVIL - DARSHEEL SAFARY: ‘HUKUS BUKUS’ TRAILER OUT NOW… 3 NOV RELEASE… The clash between father [#ArunGovil] and son [#DarsheelSafary]… A film on Lord #Krishna, #Kashmir and cricket… Here’s the impactful #HukusBukusTrailer.#DarsheelSafary and #ArunGovil enact the… pic.twitter.com/3E4L7TRIg9
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2023