रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में आरोपी और अभिनेता दर्शन को मिली 6 हफ्ते की जमानत
रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले के आरोपियों में से एक दर्शन थुगुदीपा काे सर्जरी कराने के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट ने 6 हफ्ते की जमानत दे दी है। दर्शन ने इस आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी कि उनके दोनों पैरों में सुन्नपन है और उन्हें सर्जरी करानी होगी। 47 साल के दर्शन और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने 33 साल के फैन रेणुकास्वामी को पहले चित्रदुर्ग से अगवा किया और फिर उसे प्रताडित कर मार डाला।
केवल इलाज कराने के लिए मिली जमानत को मंजूरी
बता दें कि दर्शन, रेणुकास्वामी हत्याकांड में जेल में बंद हैं। कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और 7 दिन के अंदर इलाज की जानकारी भी देनी होगी। कोर्ट ने केवल इलाज कराने के लिए जमानत की मंजूरी दी है। बता दें कि मंगलवार को अभिनेता के वकील ने मैसूर के एक निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी कराने की अनुमति के लिए अदालत से अनुरोध किया था।
पहली बार 22 अक्टूबर को हुई थी याचिका पर सुनवाई
रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में दर्शन की जमानत याचिका पर पहली बार 22 अक्टूबर को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जब कोर्ट ने बेल्लारी जेल के अधिकारियों को दर्शन की स्वास्थ्य स्थिति पर एक मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था, जिसकी सुनवाई 27 अक्टूबर को हुई। दर्शन की कानूनी टीम ने जज को उनकी मेडिकल रिपोर्ट सौंपी और अभिनेता की जमानत के पक्ष में दलीलें दीं, लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
कहां से हुई इस मामले की शुरुआत?
दरअसल, मृतक रेणुकास्वामी, दर्शन के फैन क्लब का सदस्य था। जनवरी, 2024 में कन्नड़ अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा ने दर्शन के साथ अपनी 10वीं सालगिरह मनाई थी। इससे दोनों का रिश्ता विवादों में आ गया, क्योंकि दर्शन पहले से शादीशुदा हैं। इस खबर से रेणुकास्वामी काफी नाराज था। वह लगातार पवित्रा को मैसेज कर दर्शन से दूर रहने को कह रहा था। पुलिस के मुताबिक, पवित्रा ने दर्शन को स्वामी की हत्या के लिए उकसाया और उसे सजा देने को कहा।
11 जून को हुई थी दर्शन की गिरफ्तारी
9 जून को रेणुकास्वामी की लाश बेंगलुरु के सुमनहल्ली पुल के पास एक नाले में मिली थी, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। 11 जून को दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने बताया कि रघु ने रेणुकास्वामी को चित्रदुर्ग इलाके से उठाया और फिर आरआर नगर के एक गोदाम में ले गया। यहां रेणुकास्वामी को रस्सी से बांधकर बेल्ट से मारा और दीवार पर सिर पटक दिया। इस दौरान पवित्रा और दर्शन भी गोदाम में ही थे।
कन्नड़ सिनेमा में लोकप्रिय हैं दर्शन
पुलिस के मुताबिक, दर्शन ने इस मामले में 3 लोगों को इल्जाम अपने ऊपर लेने के लिए कहा था और बदले में उन्हें पैसे की पेशकश की थी। दर्शन ने 3 व्यक्तियों को 5-5 लाख रुपये देने की बात कही थी। बता दें कि दर्शन, कन्नड़ सिनेमा में लोकप्रिय हैं। वह कई सुपरहिट कन्नड़ फिल्मों 'करिया', 'कालासिपाल्या', 'गज', 'नवग्रह', 'सारथी', 'बुलबुल', 'यजमन,' 'रॉबर्ट', 'कातेरा' में काम कर चुके हैं। उन्हें 9 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चुका है।