
'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आ सकती हैं बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह
क्या है खबर?
रोहित शेट्टी का स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में है।
एक टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड के मशहूर सितारों तक ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।
अब खबर है कि अभिनेत्री डेजी शाह भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी।
गौरतलब है कि रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' जुलाई में कलर्स TV और वूट पर प्रसारित होगा।
डेजी
मई में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी टीम
ई-टाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "हम काफी समय से डेजी के साथ बातचीत कर रहे थे और अब उन्होंने प्रस्वात पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हर साल हम अलग-अलग मशहूर हस्तियों को एक साथ लाने की कोशिश करते हैं। इस सीजन में हमारे पास बॉलीवुड, संगीत, रियलिटी शो और डेली सोप्स के खास नाम हैं। टीम मई के दूसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।"
डेजी ने सलमान खान की 'जय हो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।