क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स: टॉम क्रूज से टक्कर लेंगे राम चरण और जूनियर एनटीआर
इस साल जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है, वो 'RRR' है, जो न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशी मीडिया में भी चर्चा का विषय बनी। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और यह कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर और ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बाद अब 'RRR' ने फिर अपना दम दिखाया है। दरअसल, इस फिल्म को क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स में 2 नॉमिनेशन मिले हैं।
इन फिल्मों और सितारों से होगा मुकाबला
'RRR' जहां बेस्ट एक्शन फिल्म श्रेणी में नॉमिनेट हुई है, वहीं इसके मुख्य कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर को बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला है। बेस्ट एक्शन मूवी की श्रेणी में इसे 'बुलेट ट्रेन', 'टॉप गन- मेवरिक', 'द अनबेयरेबल वेट ऑफ मासिव टैलेंट' और 'द वुमन किंग' से टकराना होगा, वहीं बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी श्रेणी में राम चरण और एनटीआर को निकोलस केज, टॉम क्रूज और ब्रैड पिट से मुकाबला करना होगा।
'द बैटमैन' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
वार्नर ब्रदर्स की 'द बैटमैन' क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स के लिए फिल्म नॉमिनेशन में सबसे आगे है। इसने सर्वश्रेष्ठ सुपरहीरो फिल्म समेत 6 श्रेणियों में नॉमिनेशन हासिल किए हैं। इसके साथ इस समारोह में नॉमिनेशन पाने वालों में 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर', 'एवरिथिंग एवरिवेयर ऑल एट वंस' और 'टॉप गन: मेवरिक' शामिल हैं। बता दें कि पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 16 मार्च को की जाएगी। यह क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स का तीसरा सीजन है।
विदेशी कलाकार और निर्देशक भी हुए 'RRR' के मुरीद
'RRR'को अपने गाने 'नाटू नाटू' के लिए इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था। इसने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। दुनियाभर के दिग्गज निर्देशक और कलाकार इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। हॉलीवुड स्टार जोनाथन मेजर्स यह फिल्म कई बार देख चुके हैं। जेम्स कैमरून ने दो बार यह फिल्म देखी। वह इस फिल्म के एक्शन और भव्यता से काफी प्रभावित हुए। स्टीवन स्पीलबर्ग भी फिल्म की कहानी और कलाकारों का अभिनय देख हैरान थे।
3 मार्च को अमेरिका में फिर से रिलीज हो रही फिल्म
'RRR' के निर्माताओं ने ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से पहले फिल्म को अमेरिका में फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है। 'RRR' अमेरिका के लगभग 200 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का एक नया ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में आई थी।
ऑस्कर की दावेदार
क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड जीतने से पहले ऑस्कर में 'RRR' की दावेदारी पर फैसला आ चुका होगा। इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। 12 मार्च को ऑस्कर विजेताओं की घोषणा होगी।