'द केरल स्टोरी' बिना देखे ही समीक्षकों ने की समीक्षा, निर्देशक सुदीप्तो सेन का खुलासा
साल 2023 में 'द केरल स्टोरी' से सफलता का स्वाद चखने वाले निर्देशक सुदीप्तो सेन अब 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के साथ मनोरंजन करने लौटे हैं। यह फिल्म शुक्रवार (15 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को समीक्षकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच सेन ने दावा किया है कि समीक्षकों ने 'द केरल स्टोरी' को देखे बिना इसकी समीक्षा की थी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों पर प्रोपेगेंडा होने के आरोप पर भी बात की।
"एक ही समय पर लिखी गई दोनों फिल्मों की कहानियां"- सेन
DNA को दिए एक इंटरव्यू में सेन ने दोनों फिल्मो को कम ही समय में पूरा करने और रिलीज करने के बारे में खुलकर बात की। सेन ने कहा, "कई साल पहले लगभग एक ही समय पर दोनों कहानियां मेरे सामने आई थीं। दोनों फिल्मों पर काम भी एक ही साथ शुरू हुआ था और मैं दोनों बनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार था। यह सिर्फ एक संयोग है कि 'द केरल स्टोरी' का निर्माण पहले हुआ।"
'बस्तर' का सुदीप्तो की निजी जिंदगी में है महत्व
'बस्तर' सेन के लिए एक निजी कहानी है, जो उनके जीवन में रही है। वह बोले, "मेरा जन्म 1968 में हुआ था और जब से मैंने दुनिया को समझना शुरू किया था, तभी से मैंने नक्सलवादियों के साथ जो हो रहा है, उसको करीब से देखा है। इसमें मेरी बहन, जीजा जी शामिल थे। मैंने इस आंदोलन के विकास को देखा, क्योंकि यह उत्तर बंगाल से बिहार और अब झारखंड और आखिरमें दक्षिण की ओर बढ़ गया था।"
बिना देखे की गई समीक्षा
'द केरल स्टोरी' की तरह ही 'बस्तर' पर भी प्रोपेगेंडा फिल्म होने का आरोप लगता रहा। सेन ने कहा कि इस तरक के दावे उन्हें विचलित नहीं करते हैं। 'द केरल स्टोरी' के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, "कुछ फिल्म समीक्षकों ने मुझसे कहा था कि उन्होंने फिल्म को देखे बिना ही इसकी समीक्षा की थी।" बता दें, 'द केरल स्टोरी' पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी।
धर्म परिवर्तन पर आधारित थी 'द केरल स्टोरी'
सेन के निर्देशन में 'द केरल स्टोरी' की कहानी की बात करें तो यह केरल में लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराने पर आधारित थी। इसमें मुख्य भूमिका में अदा शर्मा थी और इसका निर्माण विपुल शाह ने किया था।
दर्शकों के लिए तरस रही 'बस्तर'
फिल्म 'बस्तर' की कहानी देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र को दर्शाती है। इसमें अदा के साथ ही इंदिरा तिवारी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में अदा की अदाकारी की सब खूब तारीफ कर रहे हैं। 'बस्तर'का निर्देशन सेन ने किया है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। विपुल फिल्म के निर्माता हैं। शानदार समीक्षाओं के बावजूद फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है। इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.05 करोड़ रुपये कमाए हैं।