क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स के नामांकन का ऐलान, '12वीं फेल' ने इन श्रेणियों में मारी बाजी
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' भले ही पिछले साल रिलीज हुई, लेकिन फिल्म की चर्चा इस साल भी खूब हुई और होती भी क्यों न, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' जो निकली। फिल्म को ऑस्कर 2024 में भी भेजा गया है, वहीं हालिया फिल्मफेयर पुरस्कारों में भी इसका जलवा देखने को मिला और अब क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी '12वीं फेल' का जलवा देखने को मिला है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में इनसे मुकाबला करेंगे विक्रांत
6 मार्च को 'क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स' के लिए नामांकन का ऐलान हुआ। ये नामांकन पुरस्कार समारोह के छठे संस्करण के लिए किए गए हैं। इसमें विक्रांत को फिल्म '12वीं फेल' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए नामित किया गया है। इस श्रेणी में पुरस्कार के लिए उनका मुकाबला मनोज बाजपेयी और ममूटी जैसे सितारों से होगा। अभिनव झा और प्रोसनजीत चटर्जी को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला है।
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भी '12वीं फेल' शामिल
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में भी '12वीं फेल' ने अपनी जगह बनाई है। इसका मुकाबला 'धूइन', 'फायर इन द माउंटेन्स', 'जोरम', 'कैथल', 'कूझंगल', 'ननपकल नेरथु मयक्कम', 'शेष पता', 'थ्री ऑफ अस' और 'तोराज हस्बैंड' से होगा। सर्वश्रेष्ठ राइटिंग की श्रेणी में '12वीं फेल' के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की प्रतिस्पर्धा देवाशीष मखीजा, पी एस विनोदराज, प्रशांत राणा और रीमा दास से होगा। उधर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भी विधु '12वीं फेल' के लिए नामित हुए हैं।
'12वीं फेल' ने आते ही मचाई धूम
'12वीं फेल' बीते साल 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' के साथ सिनेमाघरों में आई थी। जहां 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'तेजस' महज 5 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर जुटा पाई, वहीं 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी '12वीं फेल' ने लगभग 67 करोड़ रुपये कमाकर सबके होश उड़ा दिए। '12वीं फेल' की कहानी है चंबल में रहने वाले मनोज की, जो 12वीं में फेल हो जाता है, लेकिन IPS बनना चाहता है।
'दहाड़' भी छाई
वेब सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में सोनाक्षी सिन्हा नामित हुई हैं। इस फेहरिस्त में वामिका गब्बी, करिश्मा तन्ना, राजश्री देशपांडे और तिल्लोतमा शोम शामिल हैं। 'दहाड़' ने सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज की श्रेणी में भी अपनी जगह बनाई है। इस श्रेणी में इसका मुकाबला शाहिद कपूर की सीरीज 'फर्जी', 'कोहरा', 'ट्रायल बाय फायर' और 'जुबली' से होगा, वहीं रीमा कागती को 'दहाड़' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामित किया गया है।