Page Loader
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री तेलुगु सिनेमा में रख रहीं कदम, इस फिल्म में आएंगी नजर 
तेलुगु सिनेमा में कदम रखने को तैयार धनश्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री तेलुगु सिनेमा में रख रहीं कदम, इस फिल्म में आएंगी नजर 

Nov 22, 2024
02:19 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी, डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। अब उन्हें लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, धनश्री जल्द ही तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री फिल्म 'आकाशम दाति वास्तव' के जरिए तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। दिल राजू इस फिल्म के निर्माता होंगे।

रिपोर्ट

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी धनश्री

तेलुगु फिल्म 'आकाशम दाति वास्तव' में कोरियोग्राफर यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में जानी-मानी मलयालम अभिनेत्री कार्तिका मुरलीधरन भी अभिनय करने वाली हैं, जो 'सबा नयागन' और 'CIA' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। 'आकाशम दाति वास्तव' में धनश्री भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। यह एक डांस पर आधारित फिल्म होगी, जिसके लिए घनश्री सटीक बैठती हैं।

फिल्म

धनश्री ने शुरू की शूटिंग

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धनश्री ने तेलुगु फिल्म 'आकाशम दाति वास्तव' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने पहले ही फिल्म के कुछ सीन मुंबई में ही शूट कर लिए हैं। इसका बाकी हिस्सा हैदराबाद में पूरा होने की संभावना है। निर्माताओं ने इस भूमिका के लिए धनश्री को चुनने से पहले कई अभिनेत्रियों के ऑडिशन लिए थे। धनश्री पूरी कहानी पर विचार करने के बाद ही फिल्म में शामिल होने के लिए सहमत हुईं।