हुमा और सोनाक्षी की 'डबल XL' में नजर आएंगे क्रिकेटर शिखर धवन
क्या है खबर?
हाल ही में खबर आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल XL' की रिलीज डेट टल गई है।
अब फिल्म को लेकर ऐसी खबर आई है जिसको लेकर बॉलीवुड प्रशंसकों के साथ ही क्रिकेट प्रशंसक भी खुश हो जाएंगे।
इस फिल्म में क्रिकेटर शिखर धवन गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगे। सोशल मीडिया में फिल्म से हुमा कुरैशी के साथ उनकी तस्वीर खूब शेयर की जा रही है।
बयान
यह फिल्म युवाओं को प्रेरित करेगी- शिखर
मीडिया से बातचीत में शिखर ने इसपर अपनी खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा, "जब मुझे यह मौका मिला और मैंने यह कहानी सुनी तो इसने मुझे काफी प्रभावित किया। यह पूरे समाज के लिए एक प्यारा सा संदेश है। मुझे उम्मीद है कि यह युवा लड़के, लड़कियों को उनके सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करेगी।"
शिखर ने यह भी बताया कि वह काफी व्यस्त रहते हैं और खाली समय में फिल्में देखना पसंद करते हैं।
फिल्म
फिल्म के लिए हुमा और सोनाक्षी ने बढ़ाया था वजन
'डबल XL' एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिसका निर्देशन सतराम रमानी ने किया है।
फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जो फैटशेमिंग के खिलाफ कड़ा संदेश देती है।
टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज ने फिल्म का निर्माण किया है।
इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा दोनों ने अपना वजन बढ़ाया है, जैसा कि टीजर में भी देखा गया था।
फिल्म हल्के-फुल्के अंदाज में एक गंभीर विषय की पड़ताल करती है।
जोड़ी
जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी
यह फिल्म पहले 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई। अब यह फिल्म 4 नवंबर को कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' से टकराएगी।
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। दोनों अकसर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
बीते दिनों दोनों की सगाई को लेकर भी खबरें आई थीं। हालांकि, दोनों ही सितारों ने इसपर खुद कोई बयान नहीं दिया है।
पोस्टर
सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया था मोशन पोस्टर
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म से अपना लुक शेयर किया था।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'मिलिए सायरा खन्ना से। वे कहते हैं कि वह फैशन डिजाइनर नहीं हो सकतीं। वे कहते हैं कि वह अपने कपड़ों से बहुत बड़ी है...लेकिन अनुमान लगाइए कि क्या उनके सपने बड़े हैं और वह उन्हें हासिल करने के लिए तैयार हैं। 'डबल XL' 4 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'